भूजल का दोहन कम, रिचार्ज पर देना होगा अधिक ध्यान : कन्हैयालाल

ठोस कार्य योजना बनाया जाना जरूरी होगा

भूजल का दोहन कम, रिचार्ज पर देना होगा अधिक ध्यान : कन्हैयालाल

प्रदेश में अच्छी बारिश हुई, लेकिन वर्षा जल संचय के पर्याप्त प्रयास न होने से अधिकांश वर्षा जल व्यर्थ बह गया।

जयपुर। जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में पानी की सर्वाधिक कमी है। इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश हुई, लेकिन वर्षा जल संचय के पर्याप्त प्रयास न होने से अधिकांश वर्षा जल व्यर्थ बह गया। उन्होंने कहा कि हमें वर्षा जल बचाने के सघन एवं सामूहिक प्रयास करने होंगे। भूजल का कम दोहन और अधिक रिचार्ज पर ध्यान देना होगा। मंत्री भूजल योजना के अंतर्गत कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवीन उद्योगों की स्थापना भी जल की उपलब्धता वाले राज्यों में अधिक होती है। सरकार की भूजल को लेकर नवीन नीतियों और कार्यों का ही परिणाम है कि भूजल योजना में अब हमारा प्रदेश सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है। भूजल योजना वर्तमान में प्रदेश के 17 जिलों में संचालित है।

कार्य पूर्ण करने की है योजना
भूजल विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि अटल भूजल योजना का मुख्य उद्देश्य ही सामुदायिक सहभागिता से चिन्हित क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर की रोकथाम के लिए आमजन में जल के प्रति व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। योजना के तहत सभी कार्य पूर्ण करने हैं। साथ ही इस योजना को पूरे देश में तीसरे स्थान से प्रथम स्थान पर लाना है। इसके लिए भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में वर्षा का जल व्यर्थ रूप में बहकर चला जाता है। इसके लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाया जाना जरूरी होगा।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

टेंडर में अपील खारिज, फर्म गैर-जिम्मेदार घोषित टेंडर में अपील खारिज, फर्म गैर-जिम्मेदार घोषित
जल संसाधन विभाग ने जयपुर की एक  फर्म की ओर से प्रस्तुत निविदा को तकनीकी खामियों के चलते गैर-जिम्मेदार घोषित...
Stock Market Update : शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स में 1439.55 अंकों की उछाल 
Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 600 रुपए महंगी, सोना स्थिर
हादसे के बाद प्रशासन और विभाग आया हरकत में, मोरेल बांध की वेस्टवेयर पर जाने के रास्ते को मिट्टी की डोल बनाकर किया बंद
भव्य लवाजमें के साथ निकलेंगी वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा
पीएम मोदी ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात
बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल कार्यालय में SIP आधारित IP PBX सर्वर शुरू