एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, सरकार से की अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, सरकार से की अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

महिलाओं पर अत्याचार और आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इसे रोकने के लिए सरकार कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और राजस्थान में बढ़ते अपराधों के खिलाफ सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान में जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार और आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इसे रोकने के लिए सरकार कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।

राजस्थान विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष किशोर चौधरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी, राष्ट्रीय सचिव रितु बराला, मोहित यादव, प्रताप भानु मीणा आदि मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News