अस्पताल का गेट चौगान स्टेडियम में खोलने की तैयारी, विरोध में उतरे खिलाड़ी

वकील ने भी भेजा नोटिस

अस्पताल का गेट चौगान स्टेडियम में खोलने की तैयारी, विरोध में उतरे खिलाड़ी

पुरानी बस्ती स्थित गणगौरी बाजार हास्पिटल का गेट चौगान स्टेडियम में खोलने के प्रयासों के खिलाफ सोमवार को खिलाड़ी विरोध में उतर आए।

जयपुर। पुरानी बस्ती स्थित गणगौरी बाजार हास्पिटल का गेट चौगान स्टेडियम में खोलने के प्रयासों के खिलाफ सोमवार को खिलाड़ी विरोध में उतर आए। स्टेडियम में नियमित अभ्यास के लिए आने वाले विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने बनाए जा रहे दरवाजे के सामने एकत्र होकर अपनी विरोध प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का कहना है कि इससे रोगियों की स्टेडियम से आवाजाही से जहां बच्चों में संक्रमण का खतरा होगा, वहीं यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के भी खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने चौगान स्टेडियम परिसर का खेल के अलावा अन्य किसी प्रकार की गतिविधि के लिए उपयोग पर रोक लगाई हुई है। 

प्रशासन की ओर से स्टेडियम के अन्दर गेट खोलने के लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं। स्थानीय खिलाड़ियों ने बताया कि इस तरह के प्रयास पूर्व में भी किए गए थे, लेकिन तब भी खिलाड़ियों के विरोध के चलते इसे रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि हमने जयपुर सांसद मंजू शर्मा को भी इससे अवगत कराया है। 

क्या कहते हैं खिलाड़ी
सीनियर प्लेयर मोहित शर्मा ने कहा कि अस्पताल का गेट स्टेडियम में खोलना गलत है। अस्पताल में आने वाले मरीजों से यहां अभ्यास के लिए आने वाले छोटे-छोटे बच्चों में संक्रमण फैलने का डर रहेगा। साथ ही वाहनों के आने से दुर्घटना का भी अंदेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि चौगान स्टेडियम का कोई ग्राउण्ड हो या ओपन एरिया, इसका उपयोग सिर्फ खेल गतिविधियों के लिए ही किया जाना चाहिए। 

वकील ने भी भेजा नोटिस
इस बीच एडवोकेट संजीव पांडे ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे लीगल नोटिस में कहा है कि शनिवार को पंडित दीन दयाल हॉस्पिटल गणगौरी बाजार की दीवार को तोड़कर चौगान स्टेडियम में नया गेट निकालने का काम शुरू किया गया है। यह राज्य सरकार के 2013 में अनिल शर्मा बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान मामले में सुप्रीम कोर्ट में दी गई अंडरटेकिंग के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि चौगान स्टेडियम जयपुर डिस्ट्रिक्ट स्कूल स्टेडियम के खेल मैदानों का ही नहीं, ओपन लैंड और ड्राइव वे का भी गैर खेल गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं किया जाए। नोटिस की प्रति जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर जयपुर, खेल सचिव, राजस्थान सरकार, खेल परिषद सचिव और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को भी भेजी गई है।

Read More SI Recruitment Paper Leak Case: किरोड़ी लाल से मिलने पहुंचे एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थी और उनके परिवारजन 

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका  ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका 
एक के बाद एक हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं के बावजूद सरकार की तरफ से ना तो कोई जवाबदेही तय की...
भजनलाल शर्मा ने पशुपालकों के लिए की बड़ी घोषणा, दुग्ध उत्पादन के दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगतान
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे
एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय
पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी लघु नाटिका की प्रस्तुति
हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे