जयपुर में देर रात झमाझम, सड़कें पानी-पानी, कल से फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार

राजधानी में देर रात तक करीब एक इंच बारिश हुई

जयपुर में देर रात झमाझम, सड़कें पानी-पानी, कल से फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार

मौसम केन्द्र जयपुर ने एक सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है।

जयपुर। राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर लगभग थम गया है। हालांकि राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर शाम अचानक मौसम बदला और बादल छा गए। इसके बाद चारदीवारी, एमआई रोड सहित कई इलाकों में करीब 20 मिनट तक छितराई बारिश हुई। इसके बाद देर रात झमाझम बारिश हुई। जयपुर में देर रात तक करीब एक इंच बारिश हुई।  वहीं अधिकांश जिलों में मौसम साफ हो गया और धूप खिल रही है। वहीं शनिवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है और बारिश होने के आसार बिल्कुल कम है। अब सितंबर की शुरुआत में अच्छी बारिश होने की संभावना है। 

मौसम केन्द्र जयपुर ने एक सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 24 घंटों में हनुमानगढ़ में सर्वाधिक 48 एमएम और माउंट आबू में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर में दिनभर धूप खिली रही और मौसम साफ रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। 

इस बीच प्रदेश में मानसून के इस सीजन में एक जून से अब तक 552 एमएम से ज्यादा बरसात हो चुकी है जबकि औसत बारिश इस समय तक 364.5 एमएम होती है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 1148.8 एमएम हुई है।  दौसा के बाद दूसरा नंबर सवाई माधोपुर जिले का है, जहां 1043.9 एमएम बरसात हुई है। सिरोही, झालावाड़ और डूंगरपुर जिले ऐसे हैं जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं शेष सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 

बीसलपुर बांध में धीमी हुई पानी की आवक
बीसलपुर बांध में पानी की आवक अब बेहद कम हो गई है। बीते 24 घंटों में महज छह सेमी पानी की बांध में आवक हुई है। इसके चलते बांध का जलस्तर अब बढ़कर शुक्रवार रात तक 314.49 आरएलमीटर हो गया है। वहीं त्रिवेणी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। बांध में कुल भराव क्षमता का करीब 82 फीसदी आ चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है।

Read More अकीदत व ऐहतराम से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी

Post Comment

Comment List

Latest News