हरियाणा चुनाव : 13 फीसदी उम्मीदवरों के खिलाफ क्रिमिनल केस, 52 प्रतिशत करोड़पति

इस बार चुनाव में कुल 1028 उम्मीदवार हैं

हरियाणा चुनाव : 13 फीसदी उम्मीदवरों के खिलाफ क्रिमिनल केस, 52 प्रतिशत करोड़पति

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करके जो रिपोर्ट तैयार की है उसके मुताबिक कांग्रेस के 89 में से 17 यानी 19 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।

नई दिल्ली। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इस बार चुनाव में कुल 1028 उम्मीदवार हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से 133 यानी 13 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि 2019 में कुल 1138 उम्मीदवारों में से 117 यानी 10% उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले थे। इलेक्शन वाचडाग संस्था एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 1028 उम्मीदवारों में से 95 यानी 9% उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में 6% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। एडीआरए ने हरियाणा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करके जो रिपोर्ट तैयार की है उसके मुताबिक कांग्रेस के 89 में से 17 यानी 19 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।

जानें किस पार्टी के नेता सबसे ज्यादा
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के 89 में से 6 यानी 7%, आम आदमी पार्टी के 88 में से 23 यानी 26%, जेपी के 66 में से 7 यानी 11 प्रतिशत, एनएलडी के 51 में से 9 यानी 18%, बीएसपी के 35 में से तीन यानी 9% उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं,  कांग्रेस के 89 उम्मीदवारों में से 11 यानी 12% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, बीजेपी के 89 में से 3 यानी करीब तीन प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। आम आदमी पार्टी के 88 में से 14 यानी 16% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले तो जेजेपी के 66 में से 6 यानी 9% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। आईएनएलडी के 51 में से 6 यानी 12% तो बीएसपीके 35 में से तीन यानी 9% उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा के कुल 11 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए गए हैं जिसमें दो उम्मीदवारों के खिलाफ बलात्कार की धारा के तहत भी मुकदमा है। छह उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं। आठ उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या का प्रयास से संबंधित मामले दर्ज।

इतने नेता करोड़पति
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 1028 में से 538 यानी 52% उम्मीदवार करोड़पति हैं। 2019 चुनाव में 1138 उम्मीदवारों में से 481 यानी 42% उम्मीदवार करोड़पति थे। बीजेपी के 89 में से पचासी यानी 96% उम्मीदवार करोड़पति हैं तो कांग्रेस के 89 में से 84 यानी 94% करोड़पति हैं। जेजेपी के 66 में से 46 यानी 70% उम्मीदवार करोड़पति हैं आईएनएलडी के 51 में से 34 यानी 67% उम्मीदवार करोड़पति हैं। आम आदमी पार्टी के 88 में से 52 यानी 59% उम्मीदवार करोड़पति हैं। बहुजन समाज पार्टी के 35 में से 18 यानी 51% उम्मीदवार करोड़पति हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 8.68 करोड रुपए है जबकि 2019 में 1138 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.31 करोड़ थी। कांग्रेस के 89 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 24.40 करोड़ है। बीजेपी के 89 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 24.27 करोड़ है। आईएनएलडी के 51 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 9.6 करोड रुपए है। जेपी के 66 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 9.36 करोड़ है। आम आदमी पार्टी के 88 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.57 करोड रुपए है। बहुजन समाज पार्टी के 35 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.46 करोड रुपए है। जो सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले 3 उम्मीदवार हैं उनमें बीजेपी के कप्तान अभिमन्यु ने अपनी कुल संपत्ति 491 करोड रुपए दिखाई है। कांग्रेस के रोहतास सिंह ने कुल संपत्ति 484 करोड़ बताई है। निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने कुल संपत्ति 270 करोड रुपए दिखाई है।

 

Read More शेयर बाजार में कोहराम, 1200 अंकों की गिरावट

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं, यह हल्की राजनीति : राठौड़ किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं, यह हल्की राजनीति : राठौड़
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात हैं, वो भी एक महिला हैं, उन्हें इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।...
प्रदेश मे किसानों के खातों में जमा हुई 1546 करोड़ की सम्मान निधि
हरियाणा में पार्टी आलाकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला : सैलजा
बिड़ला ऑडिटोरियम में शिल्पकारी एग्जीबिशन का शुभारंभ
दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं लोग
लेडी सिंघम के साय में महफूज बेटियां, मनचलों में खौफ
गलत सूचना से राष्ट्र के ताने-बाने को नुकसान, लोकतांत्रिक मूल्यों की करनी चाहिए रक्षा : धनखड़