पंजाब में बीएसएफ ने बरामद किया ड्रोन, खेत में मिली हेरोइन 

आंशिक रूप से टूटी हुई हालत में बरामद किया

पंजाब में बीएसएफ ने बरामद किया ड्रोन, खेत में मिली हेरोइन 

बीएसएफ के जवानों ने पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे गुरदासपुर जिले के गांव- गुरचक से सटे एक खेत से  आधा किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में पाकिस्तान आधारित ड्रोन और हेरोइन के पैकेट जब्त किये। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने सुबह करीब 8:15 बजे अमृतसर जिले के गांव- दाओके से सटे एक खेत से आंशिक रूप से टूटी हुई हालत में बरामद किया।

बीएसएफ के जवानों ने पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे गुरदासपुर जिले के गांव- गुरचक से सटे एक खेत से  आधा किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटे पाये गये। 

Tags: Drone

Post Comment

Comment List