असर खबर का - दो साल से अधूरी सड़क का डामरीकरण शुरू

दैनिक नवज्योति की मुहिम रंग लाई, आम जन को मिलेगी राहत

असर खबर का - दो साल से अधूरी सड़क का डामरीकरण शुरू

दैनिक नवज्योति ने अधूरी डामर सड़क की खबर को प्रमुखता से उठाते हुए लगातार खबरों को प्रकाशित किया था ।

सुवासा। बूंदी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली जमीतपुरा से छपावदा, बाजड़ से सुवासा, सुवासा से चितावा, चितावा से रंगपुरिया नया गांव का डाबर सड़क का निर्माण कार्य 2 साल से अधूरा पड़ा हुआ था जिसे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।  जनता की इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने अनदेखी: दो साल से अधूरी डगर, आमजन को हो रही दिक्कत ...शीर्षक से प्रमुखता से उठाया। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार से इस सड़क पर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया। जिससे आमजन को राहत मिलेगी। बूंदी जिले मुख्यालय से जोड़ने वाली केशोरायपाटन से तालेड़ा तक 45 करोड रुपए की लागत से बनने वाले सीसी और डामर सड़क का निर्माण कार्य 2 साल पूर्व सेंशन हुआ था। जिसमें संवेदक द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया था लेकिन 8 किलोमीटर जमीतपुरा से छपावदा, बाजड़ से सुवासा, सुवासा से चितावा, चितावा से रंगपुरिया नया गांव का डाबर सड़क का निर्माण कार्य 2 साल से अधूरा पड़ा हुआ था जिसे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। धूल मिट्टी के कारण लोग परेशान थे। आए दिन सड़क हादसे होते रहे थे। बड़े वाहन निकालने पर दो पहिया वाहन चालकों को धूल मिट्टी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन दैनिक नवज्योति ने अधूरी डामर सड़क की खबर को प्रमुखता से उठाते हुए लगातार खबरों को प्रकाशित किया था जिसके बाद एक्सईएन राजाराम मीणा ने जल्द डामर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था। एईएन सत्यनारायण मीणा ने बताया जमीतपुरा से छपावदा तक संवेदक के द्वारा डामर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। आज एक तरफ की डाबर सड़क पेट्रोल पंप तक पूरी कर दी जाएगी और आने वाले 2 से 3 दिनों में जमीन पूरा से छपावदा तक दोनों तरफ डामर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा और उसके बाद  सुवासा तक डामर सड़क निर्माण कार्य 10 से 15 दिन में पूरा कर दिया जाएगा और उसके बाद सुवासा से चितावा और चितावा से रंगपुरिया नयागांव तक 1 महीने के भीतर डामर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। 

डामर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल
8 किलोमीटर तक अधूरा डामर सड़क होने के कारण गिट्टी,धूल, मिट्टी से लोग परेशान थे, जैसे ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी रोजाना इस सड़क पर एक हजार से अधिक दो पहिया वाहन चालक निकलते हैं और करीब 2 से 3 हजार करीब लोग रोजाना इस सड़क पर सफर करते हैं। सुवासा, बाजड़, छपावदा, जमीतपुरा, चितावा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया।

Post Comment

Comment List