भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन भी शामिल हुआ
संगठन मंत्री सुरेंद्रन ने आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग उठाई। संघ का दावा है कि उन्हें 35-40 प्रतिशत मत मिलेंगे और 19 जोनों में मान्यता प्राप्त कर इतिहास रचेंगे।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन भी शामिल हुआ। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बैरवा ने कहा कि संघ ने यूनाइटेड प्रोग्रेसिव स्टाफ (यूपीएस) को स्वीकार किया है, जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनियन प्रशासन का समर्थन कर रही है और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हो रही है।
भारतीय रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) ने 7 लाख नई भर्तियों, निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध और ठेका प्रथा समाप्त कर नियमित भर्ती की मांगों के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया। संघ ने एनपीएस के खिलाफ आंदोलन का समर्थन किया, लेकिन यूपीएस को स्वीकार करने पर रोष व्यक्त किया। संगठन मंत्री सुरेंद्रन ने आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग उठाई। संघ का दावा है कि उन्हें 35-40 प्रतिशत मत मिलेंगे और 19 जोनों में मान्यता प्राप्त कर इतिहास रचेंगे।
Comment List