कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर बड़े नेताओं ने किया स्वागत
कांग्रेस प्रशिक्षण कैम्प में शामिल होने के लिए रवाना हुए
। सांगानेर एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी की अगवानी की।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खेड़ापति बालाजी मंदिर सामोद में चल रहे कांग्रेस प्रशिक्षण कैम्प में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। सांगानेर एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी की अगवानी की।
इसके बाद राहुल गांधी सामोद में खेड़ापति बालाजी मंदिर में चल रहे कांग्रेस प्रशिक्षण कैम्प में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस कैम्प में राजस्थान के 16 सहित देश के कांग्रेसजन शामिल हो रहे हैं। राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं है। कैम्प में शामिल होने के बाद राहुल गांधी शाम को वापस दिल्ली जाएंगे।
Comment List