चोरी के संदेह में युवक को पकड़ा, पेड़ से उलटा लटकाया, बेरहमी से पीटा

बूंदी सदर थाना क्षेत्र के उमरच गांव का मामला, घटना का वीडियो वायरल 

चोरी के संदेह में युवक को पकड़ा, पेड़ से उलटा लटकाया, बेरहमी से पीटा

क्षेत्र में आए दिन चोरियों की वारदातों को अंजाम देता है। शनिवार रात भी युवक उमरच गांव में केबल और खेत से मोटर चोरी करने आए थे। उसके साथ के कुछ युवक भागने में सफल हो गए।

बूंदी। जिले के सदर थाना क्षेत्र के उमरच गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में एक युवक को पेड़ पर उलटा लटकाकर बेरहमी से पीट डाला। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रहा है। उधर, सदर थाना घटना से साफ इंकार कर रही है। ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि आरोपी युवक हंसराज जाट नशे का आदि है। क्षेत्र में आए दिन चोरियों की वारदातों को अंजाम देता है। शनिवार रात भी युवक उमरच गांव में केबल और खेत से मोटर चोरी करने आए थे। उसके साथ के कुछ युवक भागने में सफल हो गए। लेकिन पिटाई का शिकार युवक ज्यादा नशे की हालत में होने से गहरी नींद के कारण गांव में ही किसी स्थान पर सो गया। रविवार सुबह जब ग्रामीणों को चोरी का पता लगा तो गांव में शोर मचा। उसके बाद गांव में संदिग्ध युवक को देख ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया। उसके बाद उसे लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया।

ग्रामीण बने रहे तमाशबीन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर एक शख्श डंडे से पिटाई कर रहा है। कई ग्रामीण वहां तमाशाबीन बने रहे। युवक दर्द से करा रहा है। उधर, सदर थाने के एएसआई जय सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बैठा रखा था। इसी बीच तालेड़ा थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। आरोपी के तालेड़ा में केबल चोरी के मामले में वांछित होने पर तालेड़ा पुलिस अपने साथ ले गई है। एएसआई ने पेड़ पर लटकाकर मारपीट करने से साफ इंकार किया है।

मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इस तरह से मारपीट करना गलत है, आरोपी जो भी हो बक्शे नहीं जाएंगे। 
-राजेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक बूंदी

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ
इस समस्या को लेकर 14 अगस्त को दैनिक नवज्योति ने तीन महीने से खराब पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन शीर्षक से...
प्रसिद्ध लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर आरिफ और विजयन ने किया शोक व्यक्त
राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्टस का होगा आयोजन
जेपी नड्डा का जयपुर दौरा कैंसिल, पदाधिकारियों की लेने वाले थे बैठक
चीन के सैनिक नहर क्षेत्र में अवैध रूप से कर रहे है काम, बंद होनी चाहिए धोखाधड़ी : ट्रंप
देवेंद्र फडणवीस के वीडियो के साथ छेड़छाड़, 12 सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अर्जुनराम मेघवाल की मीराबाई पर टिप्पणी गलत, भुगतनें होंगे परिणाम : खाचरियावास