सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
लघुशंका के लिए परेशान दुकानदार, यात्री और कस्बेवासीजगह-जगह असुविधा और गंदगी का अंबार
सीसवाली कस्बे के भैरुपुरा बस्ती में सरकारी स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र के पास कई दिनों से गन्दगी के ढेर लगे हुए है।
सीसवाली। सीसवाली कस्बे में नगरपालिका होने के बावजूद भी स्वच्छता की धज्जियां उड़ रही है। प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर सुविधाघर पिछले कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण होने की वजह से दुकानदारों, यात्रियों सहित अन्य कस्बेवासियों को लघुशंका के लिए भटकना पडता है जबकि आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग सीसवाली से बारां मांगरोल, कोटा, इटावा सहित अन्य शहरों की यात्रा करने के लिए बस स्टेण्ड पर बैठते है। वहीं कोटा, मांगरोल से आने वाली बसे भी सीसवाली प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर रूकती है। जिससे यात्रियों को लघुशंका के लिए इधर-उधर भटकना पडता है। विशेषत महिला यात्रियों को सुविधा घर जीर्ण-शीर्ण होने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्कूल व आंगनबाडी के पास कचरे के ढेर, मृत पडे मवेशी
सीसवाली कस्बे के भैरुपुरा बस्ती में सरकारी स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र के पास कई दिनों से गन्दगी के ढेर लगे हुए है। वहीं सरकारी स्कूल के पास मृत जानवर पडे रहते है। जिससे बदबू आती रहती है। गन्दगी के ढेर होने से वहां पढने आने वाले विद्यार्थी खेल नही पाते है। कई बार भैरुपुरा बस्ती के लोगों ने नगरपालिका प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी सफाई कर्मचारी बराबर सफाई नहीं करते है। जबकि भैरुपुरा नगरपालिका सीसवाली का वार्ड है।
सब्जीमंडी में भी टॉयलेट जीर्ण-शीर्ण हालत में
वहीं सीसवाली की सब्जीमंडी मं भी सुविधाघर जीर्ण-शीर्ण होने से सब्जी विके्रता व ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार श्रीराम बाजार गौल चबूतरा, पार्क के बालाजी के पास नाले में बने सुविधाघर को नगरपालिका द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे दुकानदारों व राहगीर खुले में लघुशंका करने में मजबूर है। कस्बेवासियों ने इन सुविधा घरों के नवनिर्माण के लिए नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया गया है। मगर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
भैरुपुरा बस्ती नगरपालिका सीसवाली का वार्ड है। मगर यहां पर कोई सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते है। जिससे जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए है। वहीं नालियां जाम होने से पानी रास्ते से निकल रहा है। जिससे कीचड़ होने से निकलने में बडी परेशानी उठानी पड़ रही है।
- चन्द्रप्रकाश कहार, भैरुपुरा निवासी।
प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान सुविधा घर को भी ध्वस्त कर दिया गया था जिसके बाद प्रशासन ने अभी तक कोई सुविधा घर नही बनवाया है। जिससे यात्री व दुकानदार लघुशंका करने के लिए बडे परेशान होते है।
- प्रमोद नागर, कोषाध्यक्ष, व्यापार महासंघ, सीसवाली।
नवनिर्माण सुविधा घरों के लिए नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया गया है, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
- प्रवीण चौरसिया, दुकानदार, सीसवाली।
भैरूपुरा बस्ती में चार सफाई कर्मचारी लगाए हुए है। अगर वहां पर सफाई नहीं हो रही है तो जमादार को अवगत करवाकर सफाई कर्मचारियों को पाबन्द कर नियमित सफाई करवाई जाएगी।
- महेश छंदक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, नगरपालिका सीसवाली।
सुविधा घरों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। स्टीमेट बना रखे है। जैसे ही टेंडर होंगे। उसके बाद बहुत जल्दी सुविधा घरों का निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा।
- एम ईदरिस खान, चेयरमैन, नगरपालिका
Comment List