राज्यसभा में TMC सांसद शांतनु सेन पूरे सत्र के सस्पेंड, आईटी मंत्री से दस्तावेज छीनकर फाड़ने पर हुई कार्रवाई

राज्यसभा में TMC सांसद शांतनु सेन पूरे सत्र के सस्पेंड, आईटी मंत्री से दस्तावेज छीनकर फाड़ने पर हुई कार्रवाई

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को राज्यसभा के मानसून सत्र के कामकाज के चौथे दिन शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कार्यवाही शुरू होने और आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद सेन को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया।

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को राज्यसभा के मानसून सत्र के कामकाज के चौथे दिन शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कार्यवाही शुरू होने और आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद सेन को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया। मुरलीधरन ने कहा कि शांतनु सेन ने सदन में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से कागज छीना और उसे फाड़कर सभापीठ की ओर उछाल दिया था। हालांकि इसके बाद भी शांतनु सेन सदन में अपनी सीट पर बैठे रहे। तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने सेन के निलंबन का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव राज्यसभा की आज की कार्यसूची में नहीं है। उन्हें इस पर प्रतिक्रिया देने का अवसर नहीं मिला है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा कि कल सदन के स्थगन के बाद जो हुआ वह सभी सदस्यों की उपस्थिति में हुआ था।

नायडू ने कहा कि सदन में सभापीठ की उपस्थिति में जो कुछ होता है, उसे नोट किया जाता है। उन्होंने सेन को सदन से बाहर जाने का आदेश दिया। नायडू ने कहा कि सदन में हो रहे घटनाक्रम से मैं बहुत व्यथित हूं। दुर्भाग्य से केंद्रीय मंत्री से कागज छीन लिए गए और टुकड़े-टुकड़े करके हवा में फेंक दिए गए। सदन की कार्यवाही सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इस तरह की कार्रवाई हमारे संसदीय लोकतंत्र पर स्पष्ट हमला है। वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के अनुकूल नहीं हैं। इसके बाद कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्य कड़ा विरोध करने लगे जिससे शोर शराबी बढ़ गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

 

उधर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टीएमसी की बंगाल में हिंसा की संस्कृति है और वो ही संस्कृति वो संसद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जिस तरह की हिंसा की है, उसी संस्कृति को आज वो संसद में ला रहे हैं।

Read More अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स