राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- अनावश्यक खर्च के बजाए वैक्सीन और ऑक्सीजन पर ध्यान दें

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- अनावश्यक खर्च के बजाए वैक्सीन और ऑक्सीजन पर ध्यान दें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के कारण पैदा हुई वर्तमान स्थिति को असहनीय करार देते हुए सरकार से आने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर एवं अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर विपक्ष केंद्र पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के कारण पैदा हुई वर्तमान स्थिति को असहनीय करार देते हुए सरकार से आने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने शनिवार ट्वीट किया कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर एवं अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा। इससे निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती 25 कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जारी शोक संदेश में कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मृत्यु की खबर दुखद है। मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और राज्य सरकार तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिजनों को सहयोग उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

स्मार्ट क्लास से बच्चों को पढ़ाने का बदला तरीका स्मार्ट क्लास से बच्चों को पढ़ाने का बदला तरीका
शिक्षामंत्री मदन दिलवार ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए 28050.62 करोड़ रुपए के 507 एमओयू...
नियो निटेल केयर यूनिट में लायन के टेडीबियर के साथ खेलता है शेरनी तारा का शावक
शहरों में फ्री पानी, गांवों में शुल्क लगाने की तैयारी
जेडीए दस्ते ने हटाए 180 अतिक्रमण
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर, न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज
संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा