भीख मांगने वाला बच्चा निकला 2 करोड़ की संपत्ति का मालिक
गुमनामी में जी रहा था जीवन
दरअसल शाहजेब की मां इमराना की मौत पिछले साल कोरोना से हो गई थी, जिसके बाद से ही बच्चा खानाबदोश जीवन जी रहा था।
उत्तराखंड के कलियर में भीख मांगने वाला 10 साल का बच्चा 2 करोड़ की संपत्ति का मालिक निकला। बच्चे का नाम शाहजेब है। दरअसल शाहजेब की मां इमराना की मौत पिछले साल कोरोना से हो गई थी, जिसके बाद से ही बच्चा खानाबदोश जीवन जी रहा था।
गौरतलब है कि शाहजेब यूपी के सहारनपुर जिले के पांडुली गांव का रहने वाला है। उसके पिता मोहम्मद नावेद की लम्बी बीमारी के बाद साल 2019 में मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद शाहजेब की माँ इमराना उसे लेकर अपने पिहर चली गई। जहां से कुछ समय बाद वे उत्तराखंड के कलियर में पीरन चले गए और कालियर दरगाह के पास रह रहे थे। तभी कोरोना काल में कोरोना से इमराना की मृत्यु हो गई। उसी के बाद से बच्चा आस-पास के इलाके में भीख मांग कर खानाबदोश जीवन जी रहा था।
भीख मांगने पर मजबूर उस अनाथ बच्चे को क्या पता था, कि वह करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब शाहजेब के दादा की वसीयत का खुलासा हुआ। साल 2021 में मरे शाहजेब के दादा ने मौत से पहले बनाई अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा अपने पोते के नाम लिखी थी। जैसे ही बात का खुलासा हुआ रिश्तेदार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर बच्चे की तलाश कर रहे थे। तभी किसी ने बच्चे को कालियर दरगा के पास भीख मांगते देख। बता लगने के बाद शाहजेब के परिजन उसे सहारनपुर ले गए।
Comment List