26/11 मुंबई हमले पर भारत ने नहीं दिया जवाब, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त: जयशंकर

26/11 मुंबई हमले पर भारत ने नहीं दिया जवाब, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त: जयशंकर

विदेश मंत्री ने रविवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भविष्य में ऐसा कोई हमला होता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी।

मुम्बई। मुंबई आतंकी हमले को लेकर भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही है। विदेश मंत्री ने रविवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भविष्य में ऐसा कोई हमला होता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी। जयशंकर ने कहा कि जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इसका मतलब है कि जवाब जरूर दिया जाएगा।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मुंबई काउंटर-टेररिज्म का एक अहम प्रतीक है, न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य रहते हुए काउंटर-टेररिज्म कमेटी की अध्यक्षता भी की थी। उन्होंने कहा कि कमेटी की बैठक उसी होटल में आयोजित की थी जिसे हमलों के दौरान निशाना बनाया गया था।

जीरो टॉलरेंस का क्या मतलब? 
विदेश मंत्री ने कहा कि जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो इसका मतलब साफ है कि अगर कोई कुछ करता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। ये वो है जो कि बदला है।

आतंक के खिलाफ भारत निभा रहा लीडरशिप
आगे बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने टिप्पणी की कि यह अब अस्वीकार्य है कि कोई दिन में बिजनेस करे और रात में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हो।

Read More राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक, सरकार पर दवाब बनाने की रणनीतियों पर किया विचार

एलएसी पर जल्द शुरू होगी पेट्रोलिंग!
विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी बताया कि भारत और चीन जल्द ही लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पेट्रोलिंग शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि यह अप्रैल 2020 से पहले जैसा होगा और उम्मीद है कि डेमचोक और डेपसांग जैसे क्षेत्रों में गश्त को बहाल किया जाएगा।

Read More दिल्ली में चुनाव आते ही गंदी राजनीति पर उतारू हुई भाजपा, रोहिंग्या को बसाने की रची साजिश : सिसोदिया

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं