सीबीएसई ने डमी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को दिया झटका, बोर्ड परीक्षा में बैठने की नहीं मिलेगी अनुमति
न्यूनतम अटेंडेंस की शर्त पूरी करना आवश्यक है
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि डमी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के छात्रों को झटका दिया है। बोर्ड के अनुसार अब डमी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि डमी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
डमी स्कूलों में वह छात्र प्रवेश लेते है, जो इंजीनियरिंग और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करते है। वह केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सके, इसलिए वह इन स्कूलों में प्रवेश लेते है। इन छात्रों के लिए उपस्थिति जरूरी नहीं होती है। वह सीधे ही बोर्ड परीक्षा बैठ जाते है। सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए रेगुलर स्कूल आना और न्यूनतम अटेंडेंस की शर्त पूरी करना आवश्यक है।
Comment List