महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : हूबहू नाम वाले निर्दलीयों ने उड़ाई नेताओं की नींद 

सियासी हलचल तेज हो गई है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : हूबहू नाम वाले निर्दलीयों ने उड़ाई नेताओं की नींद 

ऐसी ही कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की जिनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

मुम्बई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 7994 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे। नाम वापसी के दिन भी बात टफ फाइट वाली सीटों पर हूबहू नाम वाले उन निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर भी हो रही है जिनकी चुनावी रणभूमि में मौजूदगी ने नेताओं की नींद उड़ा दी है। कुछ सीटों पर तो हूबहू नाम वाले तीन-तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आइए, बात करते हैं ऐसी ही कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की जिनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

पार्वती सीट:

पुणे जिले की पार्वती सीट पर महायुति की ओर से बीजेपी ने माधुरी मिसाल और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने अश्विनी कदम को उम्मीदवार बनाया है। टफ फाइट वाली इस सीट पर अश्विनी कदम नाम के तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं।

इंद्रापुर सीट
पुणे जिले की ही इंद्रापुर विधानसभा सीट पर महायुति में शामिल अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से दत्तात्रेय भरणे और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से हर्षवर्धन पाटिल मैदान में हैं। इस सीट पर हर्षवर्धन पाटिल नाम के दो निर्दलीय मैदान में हैं। दत्तात्रेय भरणे नाम से भी एक निर्दलीय चुनावी दंगल में है। 

Read More राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाए: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

वडगांव शेरी
पुणे जिले की वडगांव शेरी विधानसभा सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार मौजूदा विधायक सुनील टिंगरे के खिलाफ एनसीपी ने बापूसाहेब तुकाराम पठारे को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर बापू बबन पठारे ने भी नामांकन दाखिल किया है।

Read More बेकाबू मंहगाई ने बिगाड़ा लोगों का बजट, कुंभकर्णी नींद सो रही है सरकार : राहुल

दापोली सीट
रत्नागिरी जिले की दापोली विधानसभा सीट पर दो शिवसेना का मुकाबला है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने योगेश कदम को टिकट दिया है। वहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी से संजय कदम उम्मीदवार हैं। इस सीट पर योगेश कदम और संजय कदम, दोनों ही नाम वाले दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

Read More महाराष्ट्र में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, एक महिला घायल

कोरेगांव सीट
सतारा जिले की कोरेगांव विधानसभा सीट पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से महेश संभाजी राजे शिंदे और एनसीपी (एसपी) के शशिकांत शिंदे के बीच फाइट है। इस सीट पर महेश नाम के तीन उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। इनमें से दो निर्दलीयों के नाम महेश माधव शिंदे और महेश सखाराम शिंदे हैं जबकि एक उम्मीदवार का नाम महेश माधव कांबले है।

मुक्ताई नगर
जलगांव जिले की मुक्ताईनगर विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे) के चंद्रकांत पाटिल और एनसीपी की रोहिणी एकनाथ खड़से के बीच मुकाबला है। इस सीट पर रोहिणी पंडित खड़से और रोहिणी गोकुल खड़से नाम की दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। एक रोहिणी वाशिम जिले से हैं तो दूसरी अकोला से। इस सीट पर चंद्रकांत पाटिल नाम के भी दो निर्दलीय मैदान में हैं।

कर्जत-जामखेड
अहमदनगर जिले की कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट पर बीजेपी से राम शिंदे और एनसीपी (एसपी) के रोहित पवार के बीच मुकाबला है। शरद पवार के परिवार से ही आने वाले रोहित की उम्मीदवारी से हॉट सीट बने कर्जत-जामखेड में भी राम शिंदे और रोहित पवार नाम के दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

तासगांव-कवठे महाकाल
सांगली जिले की तासगांव-कवठे महाकाल विधानसभा सीट पर दोनों एनसीपी की फाइट है। एनसीपी (एपी) से संजय काका पाटिल और एनसीपी (एसपी) से रोहित पाटिल चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर रोहित पाटिल नाम के तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। संजय पाटिल नाम के एक नेता ने भी बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।

Tags: elections

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ
इस समस्या को लेकर 14 अगस्त को दैनिक नवज्योति ने तीन महीने से खराब पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन शीर्षक से...
प्रसिद्ध लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर आरिफ और विजयन ने किया शोक व्यक्त
राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्टस का होगा आयोजन
जेपी नड्डा का जयपुर दौरा कैंसिल, पदाधिकारियों की लेने वाले थे बैठक
चीन के सैनिक नहर क्षेत्र में अवैध रूप से कर रहे है काम, बंद होनी चाहिए धोखाधड़ी : ट्रंप
देवेंद्र फडणवीस के वीडियो के साथ छेड़छाड़, 12 सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अर्जुनराम मेघवाल की मीराबाई पर टिप्पणी गलत, भुगतनें होंगे परिणाम : खाचरियावास