मोदी ने 11 वर्षों में तोड़ा हर वादा : राहुल गांधी ने लगाया आरोप, कहा- उनका हर वादा साबित हो जाता है जुमला
सपने तोड़कर उन्हें बेरोजगार बनाया है
गांधी ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 वर्षों में हर वादा तोड़ा। दो करोड़ नौकरियाँ देने का वादा। जुमला बन गया। फॉर्म भरवाए, लेकिन कोई दिशा नहीं दी।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए हर वादा तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले 11 वर्षों में उन्होंने देश की जनता से कई वादे किए, लेकिन कोई भी वादा निभाया नहीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी लोगों को लुभाने के लिए खूब वादे करते हैं, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं करते हैं। वह वादा तोड़ते हैं, इसलिए उनका हर वादा जुमला साबित हो जाता है। उन्होंने देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने की बजाए सपने तोड़कर उन्हें बेरोजगार बनाया है।
गांधी ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 वर्षों में हर वादा तोड़ा। दो करोड़ नौकरियाँ देने का वादा। जुमला बन गया। फॉर्म भरवाए, लेकिन कोई दिशा नहीं दी। डिग्री के बाद भी नौकरी नहीं, तैयारी के बाद भी भर्ती नहीं, मेहनत के बाद भी सम्मान नहीं। ये केवल बेरोजगारी नहीं - ये देश के युवाओं की उपेक्षा है। उन्हें एक सपना दो। उन्हें राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनाओ। रोजगार क्रांति अब जरूरी है, लेकिन ये सरकार यह समस्या सुलझा नहीं सकती, क्योंकि यही इसका कारण है।
Comment List