मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर रिलीज, 4 जून को होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है। मेकर्स और मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। म
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है। मेकर्स और मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। मनोज वाजपेयी ने ट्रेलर शेयर कर लिखा कि 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर आ गया है। वेब सीरीज के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी दोनों एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
मनोज वाजपेयी सीरीज में श्रीकांत तिवारी का किरदार निभा रहे हैं। वे एक ऐसे जासूस हैं, जो अपने परिवार को भी नहीं बता सकता कि वे करता क्या है। परिवार वाले उसे आम दफ्तर में काम करने वाले किसी कर्मचारी की तरह ही तवज्जो देते हैं। हालांकि अपने प्रोफेशन में श्रीकांत की जान हमेशा खतरे में बनी रहती है। ट्रेलर में जासूस मनोज और आतंकवादी सामंथा की भिड़ंत भी दिखाई गई है। 'द फैमिली मैन 2' 4 जून को रिलीज होगी।
Comment List