भरतपुर में चंबल परियोजना की पाइप लाइन डालने के दौरान हादसा : मिट्टी ढहने से चार की मौत, 6 घायल
15 लोग 10 फुट गहरे गड्ढे में उतरे थे
राजस्थान में भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र में जंगी के नगला के पास रविवार को चंबल परियोजना की पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक युवक और 3 महिलाओं की मौत हो गई
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र में जंगी के नगला के पास रविवार को चंबल परियोजना की पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक युवक और 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जंगी के नगला के पास सुबह पाइप लाइन के लिए की गई खुदाई में निकली पीली मिट्टी को भरने के लिए 15 महिला पुरूष करीब 10 फुट गहरे गड्ढे में उतरे थे। इसी दौरान मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गई। इस पर ग्रामीणों ने तुरंत फावड़ों से खुदाई करके मिट्टी में दबे सभी लोगों को निकाल लिया और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में अनुकूल (22), योगेश कुमारी (25), विनोद देवी (55) और विमला देवी (45) को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। जबकि घायलों में 4 को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए दिनेश (38) और जयश्री (50) को भर्ती कर लिया गया। 5 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Comment List