टोपीदार बंदूक की बैरल फटी, 2 बाराती लहूलुहान
बाड़ी शहर में निकासी के दौरान हादसा
कोतवाली थाने के एएसआई लालमन सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची।
बाड़ी। धौलपुर जिले के बाड़ी शहर की धनोरा रोड पर रात बारात की निकासी के दौरान टोपीदार बंदूक की बैरल फटने से बारात में शामिल मामा-भांजा के पैरों में लोहे के टुकड़े जा घुसे, वहीं बारूद से पैर झुलस गए। दोनों को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल दाखिल कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया गया। घायलों के साथ आई उर्मिला ने बताया कि उसका पुत्र रंजीत और सरमथुरा निवासी भाई धर्मवीर पुत्र मांगीलाल कोली उसकी बड़ी बहन विमला के दो लड़कों की शादी में शामिल होने गए थे। इस दौरान जब बारात की धनोरा रोड पर रात चढ़ाई हो रही थी। इस दौरान बारात में शामिल किसी व्यक्ति ने गंधक फोड़ने वाली टोपीदार बंदूक चलाई, जिसकी बैरल अचानक फट गई। जिसके चलते पास खड़े दोनों मामा-भांजे घायल हो गए। घायलों को बारात में मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली थाने के एएसआई लालमन सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। रंजीत और धर्मवीर ने बारात में गंधक छोड़ने वाली बंदूक की बैरल फटने से दुर्घटना होना बताया है।
इनका कहना है: प्रथम दृष्टया मामला टोपीदार गन से हादसा होने का प्रतीत हो रहा है। कहीं किसी ने फायरिंग तो नहीं की या इन्हीं से खुदके अवैध कट्टा से फायर करते समय तो हादसा नहीं हुआ। इसे लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है। बारात में शामिल लोगों और बेटी वाले के परिवार से भी पूछताछ की गई है।
Comment List