टोपीदार बंदूक की बैरल फटी, 2 बाराती लहूलुहान

बाड़ी शहर में निकासी के दौरान हादसा

टोपीदार बंदूक की बैरल फटी, 2 बाराती लहूलुहान

कोतवाली थाने के एएसआई लालमन सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची।

बाड़ी। धौलपुर जिले के बाड़ी शहर की धनोरा रोड पर रात बारात की निकासी के दौरान टोपीदार बंदूक की बैरल फटने से बारात में शामिल मामा-भांजा के पैरों में लोहे के टुकड़े जा घुसे, वहीं बारूद से पैर झुलस गए। दोनों को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल दाखिल कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया गया। घायलों के साथ आई उर्मिला ने बताया कि उसका पुत्र रंजीत और सरमथुरा निवासी भाई धर्मवीर पुत्र मांगीलाल कोली उसकी बड़ी बहन विमला के दो लड़कों की शादी में शामिल होने गए थे। इस दौरान जब बारात की धनोरा रोड पर रात चढ़ाई हो रही थी। इस दौरान बारात में शामिल किसी व्यक्ति ने गंधक फोड़ने वाली टोपीदार बंदूक चलाई, जिसकी बैरल अचानक फट गई। जिसके चलते पास खड़े दोनों मामा-भांजे घायल हो गए। घायलों को बारात में मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली थाने के एएसआई लालमन सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। रंजीत और धर्मवीर ने बारात में गंधक छोड़ने वाली बंदूक की बैरल फटने से दुर्घटना होना बताया है। 

इनका कहना है:  प्रथम दृष्टया मामला टोपीदार गन से हादसा होने का प्रतीत हो रहा है। कहीं किसी ने फायरिंग तो नहीं की या इन्हीं से खुदके अवैध कट्टा से फायर करते समय तो हादसा नहीं हुआ। इसे लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है। बारात में शामिल लोगों और बेटी वाले के परिवार से भी पूछताछ की गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
मोदी और कतर के अमीर शेख के बीच बातचीत : भारत-कतर के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का लिया निर्णय 
हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक रेलसेवा रोहा स्टेशन पर करेगी ठहराव
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 
कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मोदी की असभ्यता : मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर चुनावों की निष्पक्षता पर बढ़ाई चिंता, राहुल ने और क्या कहा..?
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद