‘जयपुर कॅरिअर फेयर’ शुरू, मिले टिप्स, वक्ताओं ने दर्शकों के सवालों के भी दिए जवाब
क्रेडेंट टीवी डॉट लाइव और दैनिक नवज्योति के सहयोग से ऑनलाइन आयोजित हो रहे 'जयपुर कॅरिअर फेयर' के पहले दिन बुधवार को छह सत्रों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का रेडिया पार्टनर 93.5 रेड एफएम है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने दर्शकों के विभिन्न सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
जयपुर। क्रेडेंट टीवी डॉट लाइव और दैनिक नवज्योति के सहयोग से ऑनलाइन आयोजित हो रहे 'जयपुर कॅरिअर फेयर' के पहले दिन बुधवार को छह सत्रों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का रेडिया पार्टनर 93.5 रेड एफएम है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने दर्शकों के विभिन्न सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
पहला सत्र
इस सेशन में स्नेहा फर्नांडेस और सुनील फर्नांडेस ने नौकरी चाहने वालों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और बताया कि बायोडाटा का इंटरव्यू में बड़ा रोल होता है, क्योंकि उद्यमी आपसे मिलने से पहले उसी के आधार पर आपके बारे में अपनी धारणा बना लेता है। इस सत्र का संचालन पृथा वशिष्ठ ने किया।
दूसरा सत्र
इस सत्र में मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ने सोशल एंड इमोशनल ट्रांजिशन: स्कूल टू हायर एजुकेशन पर विचार रखे और कहा कि बच्चे कोरोना की वजह से वास्तविक संसार से कटकर वर्चुअल दुनिया की तरफ मुड़ रहें हैं, यह गलत है। इससे आने वाले समय में परेशानियां होंगी। अत: माता पिता को उनके साथ समय बिताकर उन्हें और जानने की कोशिश करनी चाहिए।
तीसरा सत्र
इस सत्र में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के प्रिंसिपल कैप्टेन अलोकेश सेन ने हायर एजुकेशन लैंड स्केप इन इंडिया विषय पर विचार रखे। इस सत्र का संचालन वर्षा रत्ता ने किया। इस सत्र में कैप्टेन अलोकेश सेन ने कॅरिअर ऑप्शन और उनके लिए कैसे अप्लाई करें पर विस्तृत चर्चा की।
चौथा सत्र
इस सत्र में राजसमंद स्थित जेके लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. संजय आवेशिका ने कोविड-19 के साथ और बाद में रोजगार की सम्भावनों को बताया। उन्होंने कहा कि अब रोजगार के नए तरीके देखने को मिलेंगे और परंपरागत रोजगार के साधनों को भी नई तकनीक से जोड़ना होगा।
छठा सत्र
इसमें ‘कॅरिअर इन बायोलॉजी’ विषय पर बोलते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विवि के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ) केके शर्मा ने बायोलॉजी लेने वालों को डॉक्टरी के अलावा ढेरों पेशों के बारे में बताया और कहां से छात्रवृतियां मिल सकती है, इस विषय पर भी प्रकाश डाला। संचालन रेयांशी जोशी ने किया।
पांचवा सत्र
इस सत्र में एक विशेष टॉक शो हुआ, जिसमें सॉफ्ट स्किल विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन क्रेडेंट टीवी के चीफ एडिटर सुनील नारनौलिया ने किया। इस टॉक शो में रेड्डिंग यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में भारत की टॉप 20 प्रिंसिपल में शामिल रही फॉरथॉट कम्युनिकेशन की निदेशक डॉ. डॉली जेटली, इन्सपिरोन साइकोलॉजिकल वेल बीइंग (आयुष्मान भारत द्वारा समान्नित किया गया) की निदेशक प्रियंका एमबी, कुटलेहर इंस्टीट्यूट की सीईओ ओमकारेश्वरी पाल, डावर्स कॉलेज ऑफ कॉमर्स की सॉफ्ट स्किल ट्रेनर स्नेहल भेंडे और डॉलफिन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की निदेशक दीपिका मंगलानी ने भाग लिया।
Comment List