बीपीएड-एमपीएड-2024 की द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया 

प्रदेश में बीपीएड की 138 और एमपीएड की 29 सीटें रिक्त

बीपीएड-एमपीएड-2024 की द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया 

महाविद्यालय आवंटन के पश्चात् अभ्यर्थियों को 7 से 9 दिसंबर तक सांय 5 बजे तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करना होगा।

जयपुर। प्रदेश के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान बीपीएड की 138 और एमपीएड की 29 सीटें रिक्त रह गई है, जिसके लिए अब बीपीएड-एमपीएड-2024 की द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। आवेदन के लिए केवल ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जो शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे हैं और प्रथम काउंसलिंग में वंचित रह गए हैं। सीटों का आवंटन वरीयता के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई लिंक पर क्लिक करके वांछित जानकारी भरने के पश्चात महाविद्यालय के लिए वरीयता क्रम का चयन करना होगा तथा शेष बचा प्रवेश शुल्क 17370 रुपए जमा कराने होंगे। जिन महाविद्यालयों में सीट रिक्त है केवल उन्हीं महाविद्यालयों का चयन अभ्यर्थी कर सकेंगे। महाविद्यालय के आवंटन की सूचना 6 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। महाविद्यालय आवंटन के पश्चात् अभ्यर्थियों को 7 से 9 दिसंबर तक सांय 5 बजे तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करना होगा। निर्धारित तिथि तक रिपोर्टिंग नहीं करने पर अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।

इनका कहना है....
प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड.-2024 कार्यालय समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने कहा कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात महाविद्यालयों में बी.पी.एड. की 138 सीटें रिक्त हैं तथा एम.पी.एड. की 29 सीटें रिक्त हैं। इन सीटों के आवंटन के लिए द्वितीय काउंसलिंग के लिए मंगलवार से ऑनलाइन खोल दिया है, जो बुधवार को बंद हो जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को मात्र दो दिन में आवेदन करना होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स द्वारा देवरा पार्ट 1 में मैन ऑफ मास एनटीआर जूनियर, जान्हवी कपूर और सैफ अली...
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति