शहर कांग्रेस कमेटी में विस्तार की कवायद : 40 पदाधिकारियों की और होगी नियुक्तियां, वरिष्ठ नेताओं को शामिल करने के लिए एक छोटी सूची तैयार
जयपुर शहर कांग्रेस कार्यकारिणी 140 सदस्यों की हो जाएगी
3.png)
शहर कांग्रेस कमेटी में विस्तार की कवायद में करीब 40 पदाधिकारियों की नियुक्ति और होने वाली है।
जयपुर। शहर कांग्रेस कमेटी में विस्तार की कवायद में करीब 40 पदाधिकारियों की नियुक्ति और होने वाली है। कुछ वरिष्ठ नेताओं के नामों को शामिल करने के लिए एक छोटी सूची और तैयार की गई है। यह सूची आने के बाद जयपुर शहर कांग्रेस कार्यकारिणी 140 सदस्यों की हो जाएगी। हाल ही में जयपुर शहर कांग्रेस की 100 सदस्यीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान और महेश जोशी के समर्थकों को सूची में जगह मिल गयी।
सूची में अपने समर्थकों के नाम शामिल नहीं होने पर वरिष्ठ नेता अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज और पूर्व विधायक गंगा देवी ने एतराज जताया, तो जयपुर जिला प्रभारी रोहित बोहरा ने इन नेताओं के सिफारिश किए नामों को जोड़कर करीब 40 नए नामों की सूची तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। संगठन महासचिव ललित तूनवाल इसे जारी करेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14.png)
Comment List