चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने चुनी टीम : 6 भारतीय शामिल, न्यूजीलैंड के सैंटनर कप्तान
टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूनार्मेंट घोषित की है।
दुबई। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूनार्मेंट घोषित की है, जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत के भले ही छह खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि रोहित को इस टीम में जगह नहीं मिली है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित की है जिसका कप्तान न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को बनाया है। आईसीसी की इस टीम में भारत से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और 12वें खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल शामिल हैं।
पांच टीमों से एक खिलाड़ी भी शामिल नहीं :
भारत के अलावा उपविजेता न्यूजीलैंड टीम से रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को जगह मिली है। वहीं, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी इब्राहिम जादरान और अजमातुल्लाह ओमरजई भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मेजबान पाकिस्तान के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम से एक भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना सका है। वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश से भी किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।
विकेटकीपर का जिम्मा केएल राहुल को मिला :
भारतीय मध्यक्रम की मजबूत कड़ी रहे श्रेयस अय्यर ने पांच मैचों में 48.6 के औसत से 243 रन बनाए। वह टूनार्मेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विकेटकीपर के रूप में राहुल को ही चुना गया है जिन्होंने 140 के औसत से 140 रन बनाए हैं।
अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन :
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमातुल्लाह ओमरजई ने 126 रन बनाए और सात विकेट भी झटके। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कप्तानी के साथ गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4.80 की इकॉनोमी रेट से नौ विकेट लिए। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूनार्मेंट में कुल नौ विकेट लिए जिसमें एक फाइव विकेट हॉल हैं। भारत के लिए ट्रंप कॉर्ड साबित हुए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी की टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी टीम :
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), मिचेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वां खिलाड़ी, भारत)।
Comment List