चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने चुनी टीम : 6 भारतीय शामिल, न्यूजीलैंड के सैंटनर कप्तान

टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने चुनी टीम : 6 भारतीय शामिल, न्यूजीलैंड के सैंटनर कप्तान

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूनार्मेंट घोषित की है।

दुबई। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूनार्मेंट घोषित की है, जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत के भले ही छह खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। 

दिलचस्प बात यह है कि रोहित को इस टीम में जगह नहीं मिली है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित की है जिसका कप्तान न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को बनाया है। आईसीसी की इस टीम में भारत से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और 12वें खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल शामिल हैं। 

पांच टीमों से एक खिलाड़ी भी शामिल नहीं :

भारत के अलावा उपविजेता न्यूजीलैंड टीम से रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को जगह मिली है। वहीं, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी इब्राहिम जादरान और अजमातुल्लाह ओमरजई भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मेजबान पाकिस्तान के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम से एक भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना सका है। वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश से भी किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। 

Read More दूसरा T20 : न्यू चंड़ीगढ़ में बढ़त दोगुनी करने उतरेगी टीम इंडिया, गिल-सूर्या की फॉर्म पर निगाहें

विकेटकीपर का जिम्मा केएल राहुल को मिला :

Read More 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप : राजस्थान पुरुष टीम उपविजेता रही, खिताबी मुकाबले में पंजाब ने हराया

भारतीय मध्यक्रम की मजबूत कड़ी रहे श्रेयस अय्यर ने पांच मैचों में 48.6 के औसत से 243 रन बनाए। वह टूनार्मेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विकेटकीपर के रूप में राहुल को ही चुना गया है जिन्होंने 140 के औसत से 140 रन बनाए हैं।  

Read More स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 : भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में हांगकांग को हराया

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन :

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमातुल्लाह ओमरजई ने 126 रन बनाए और सात विकेट भी झटके। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कप्तानी के साथ गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4.80 की इकॉनोमी रेट से नौ विकेट लिए। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूनार्मेंट में कुल नौ विकेट लिए जिसमें एक फाइव विकेट हॉल हैं। भारत के लिए ट्रंप कॉर्ड साबित हुए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी की टीम में जगह बनाने में सफल रहे। 

आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी टीम :

रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), मिचेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वां खिलाड़ी, भारत)। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई