बनास नदी में पलटी नाव : 5 युवक डूबे, दो ने तैर कर बचाई जान, तीन लापता, रेस्क्यू जारी

गांव में नहीं जले चूल्हे

बनास नदी में पलटी नाव : 5 युवक डूबे, दो ने तैर कर बचाई जान, तीन लापता, रेस्क्यू जारी

सूचना पर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव व सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लापता युवकों की तलाश करवाई।

सावर। सावर थानांतर्गत नापाखेड़ा गांव में बनास नदी में नाव पलटने से पांच जने डूब गए। जिनमें से दो युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि एक किशोर सहित दो युवक अभी भी लापता है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की मौजूदगी में एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। थाना प्रभारी बनवारी मीणा ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर 12.30 बजे हुआ है। नापाखेड़ा के पांच युवक नाव में सवार होकर नदी में नहाने गए थे। नदी किनारे से कुछ दूरी पर नाव पलट गई, जिससे पांचों युवक पानी में डूब गए। इस दौरान प्रवीण उर्फ किरोड़ी मीणा व सांवरा मीणा ने तैरकर नदी के किनारे पहुंच गए जबकि संदीप मीणा, कालूराम मीणा व राजवीर मीणा लापता हैं। दोनों युवकों ने गांव में आकर हादसे के बारे में बताया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव व सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लापता युवकों की तलाश करवाई। शाम को मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम युवकों की तलाश शुरू की। 

गांव में नहीं जले चूल्हे
घटना के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई। पूरे गांव के लोग मौके पर आ गए। घटना के कारण शाम को घरों में चूल्हे तक नहीं जले। बताया जाता है कि तीनों लापता अविवाहित थे। जिसमें संदीप मीणा कॉलेज विद्यार्थी है और ई मित्र कियोस्क चलाता है। जबकि राजवीर मीणा जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह दो दिन पूर्व ही गांव में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आया था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत