बनास नदी में पलटी नाव : 5 युवक डूबे, दो ने तैर कर बचाई जान, तीन लापता, रेस्क्यू जारी
गांव में नहीं जले चूल्हे
सूचना पर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव व सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लापता युवकों की तलाश करवाई।
सावर। सावर थानांतर्गत नापाखेड़ा गांव में बनास नदी में नाव पलटने से पांच जने डूब गए। जिनमें से दो युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि एक किशोर सहित दो युवक अभी भी लापता है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की मौजूदगी में एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। थाना प्रभारी बनवारी मीणा ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर 12.30 बजे हुआ है। नापाखेड़ा के पांच युवक नाव में सवार होकर नदी में नहाने गए थे। नदी किनारे से कुछ दूरी पर नाव पलट गई, जिससे पांचों युवक पानी में डूब गए। इस दौरान प्रवीण उर्फ किरोड़ी मीणा व सांवरा मीणा ने तैरकर नदी के किनारे पहुंच गए जबकि संदीप मीणा, कालूराम मीणा व राजवीर मीणा लापता हैं। दोनों युवकों ने गांव में आकर हादसे के बारे में बताया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव व सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लापता युवकों की तलाश करवाई। शाम को मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम युवकों की तलाश शुरू की।
गांव में नहीं जले चूल्हे
घटना के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई। पूरे गांव के लोग मौके पर आ गए। घटना के कारण शाम को घरों में चूल्हे तक नहीं जले। बताया जाता है कि तीनों लापता अविवाहित थे। जिसमें संदीप मीणा कॉलेज विद्यार्थी है और ई मित्र कियोस्क चलाता है। जबकि राजवीर मीणा जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह दो दिन पूर्व ही गांव में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आया था।
Comment List