राजस्थान रेरा में सदस्य के तौर पर रश्मि गुप्ता की नियुक्ति, लेनी होगी सेवानिवृत्ति
यूडीएच ने आदेश जारी किए
नगरीय विकास विभाग ने आईएएस अधिकारी रश्मि गुप्ता को रेरा राजस्थान का सदस्य नियुक्त किया है।
जयपुर। नगरीय विकास विभाग ने आईएएस अधिकारी रश्मि गुप्ता को रेरा राजस्थान का सदस्य नियुक्त किया है। यूडीएच ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। रश्मि गुप्ता वर्तमान में जयपुर के संभागीय आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।
रश्मि गुप्ता को रेरा सदस्य के रूप में ज्वॉइन करने के लिए अनिवार्य रूप से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेनी होगी। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई है। रश्मि गुप्ता ने अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें गृह सचिव, महिला अधिकारिता सचिव, सहकारिता में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, लोकायुक्त OSD और अन्य प्रमुख जिम्मेदारियां शामिल हैं। उनकी नियुक्ति से रेरा राजस्थान को और मजबूती मिलने की संभावना है, क्योंकि रश्मि गुप्ता के पास प्रशासनिक अनुभव और जिम्मेदारियों का लंबा और समृद्ध इतिहास है।
Comment List