मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देश, मुख्यमंत्री ने सभी को दी गणगौर के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
अवसर पर जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीयता से मुलाकात की तथा संवेनदशीलता के साथ जनता की समस्याओं को सुना। शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण एवं चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों की आमजन से संबंधित समस्याएं सुनी तथा कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादी को राहत दी। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने शर्मा को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणगौर के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धि एवं अखंड सौभाग्य के प्रतीक गणगौर के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माता पार्वती और भगवान शिव की असीम कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आनंद का संचार करे।
Comment List