स्वच्छता योद्धाओं ने किया योग, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की शिरकत
महापौर सौम्या ने कहा कि गुलाबी नगरी जयपुर योग नगरी के रूप में बदल रहा है। योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।
जयपुर। दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर की ओर से मंगलवार को सांगानेर स्टेडियम में जयपुर योग महोत्सव में स्वच्छता योद्धाओं के लिए योग का विशेष सत्र किया गया। इसमें योग संस्थान गौत्तम योगा के योगाचार्य प्रियकान्त गौत्तम एवं योगिनी शिवानी ने सभी स्वच्छता योद्धाओं को ताड़ासन, प्रियताड़ासन, कपाल भाती प्रणायाम, कटी चक्रासन सहित अन्य योगासन करवाए गए। निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर इस कार्यक्रम में सांसद जयपुर शहर मंजू शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा उपस्थित रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है, जिससे वे एक स्वस्थ, संतुलित और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को योग करना चाहिए, ये मन शरीर सबकी स्वच्छता के लिए है। स्वच्छता अन्दर से भी रहे और बाहर से भी रहे साथ ही स्वस्थ रहे, सशक्त रहे।
योग नगरी बन रहा है गुलाबी नगरी जयपुर
महापौर सौम्या ने कहा कि गुलाबी नगरी जयपुर योग नगरी के रूप में बदल रहा है। योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। हमें योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। आज का कार्यक्रम हमारे स्वच्छता योद्धाओं के लिए है जो हमारे जयपुर शहर को स्वच्छता का ख्याल रखते है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने वार्डो में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर कर उनको सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाएं। सफाई कर्मचारी हमारे समाज के योद्धा हैं, उनकी मेहनत और समर्पण के कारण ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रह पा रहे हैं।
Comment List