CWC की बैठक में शामिल होंगे गहलोत!
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को मंत्रिमण्डल विस्तार, फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा सकते हैं। बैठक में राजनीतिक हालात और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के गु्रप जी-23 की मांग पर यह बैठक बुलाई गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को मंत्रिमण्डल विस्तार, फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री इन मुद्दों को लेकर सोनिया गांधी से चर्चा कर सकते है।
डीएपी खाद की कमी से सरसों व अन्य फसलों की बुवाई पर असर
गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि देशभर में डीएपी खाद की कमी है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में वृद्धि के कारण उर्वरक कंपनियों की ओर से पर्याप्त मात्रा में डीएपी का आयात नहीं किया जा रहा है। इससे सरसों व अन्य फसलों की बुवाई पर असर पड़ रहा है। प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि अन्नदाताओं से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर शीघ्र हस्तक्षेप करें, जिससे राज्यों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध हो सके।
Comment List