उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फुलेरा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों से किया स्नेहपूर्ण संवाद
भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
दिया कुमारी ने शनिवार को फुलेरा स्थित सेठ सूरजमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया। बच्चों ने अपनी मासूमियत भरी भावनाओं के साथ उपमुख्यमंत्री को कविता सुनाई, जिसे सुनकर उन्होंने बच्चों की सराहना की और बच्ची को उपहार भी वितरित किए।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को फुलेरा स्थित सेठ सूरजमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया। बच्चों ने अपनी मासूमियत भरी भावनाओं के साथ उपमुख्यमंत्री को कविता सुनाई, जिसे सुनकर उन्होंने बच्चों की सराहना की और बच्ची को उपहार भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं, स्वच्छता, शिक्षण गतिविधियों एवं बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार की जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि बच्चों के स्वास्थ्य और समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें नियमित रूप से पौष्टिक एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सशक्त, संवेदनशील एवं प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Comment List