पेट में मिले टूथब्रश और लोहे के पाने : सफल ऑपरेशन से बची युवक की जान, मानसिक बीमारी से ग्रसित था युवक
लोहे के पाने जैसी कठोर वस्तुएं दिखाई दीं
युवक के पेट के भीतर दांत साफ करने वाले ब्रश और लोहे के पाने जैसी कठोर वस्तुएं दिखाई दीं। जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी कर निकाला।
जयपुर। शहर के एक निजी अस्पताल में हाल ही में एक चौंकाने वाला और दुर्लभ मामला सामने आया। 26 वर्षीय युवक तेज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा। प्रारंभिक जांच के बाद जब पेट की सोनोग्राफी की गई तो चिकित्सक भी हैरान रह गए। जांच में युवक के पेट के भीतर दांत साफ करने वाले ब्रश और लोहे के पाने जैसी कठोर वस्तुएं दिखाई दीं। जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी कर निकाला।
आमाशय की दीवार तक पहुंच चुकी थी वस्तुएं
अस्पताल के वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉ. तन्मय पारीक ने बताया कि भीलवाड़ा से आए इस युवक के पेट में तेज दर्द था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एंडोस्कोपी की गई। इसमें सामने आया कि ये नुकीली और सख्त वस्तुएं आमाशय की दीवार तक पहुंच चुकी थीं और किसी भी समय गंभीर नुकसान कर सकती थीं। ऐसे में एंडोस्कोपी से इन्हें निकालना संभव नहीं था। इसके बाद ओपन शल्य क्रिया का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से दो लोहे के पाने और सात टूथब्रश निकाले गए। समय पर की गई इस शल्य क्रिया से मरीज की जान बचाई जा सकी। इस केस में एनेस्थेटिस्ट डॉ. आलोक वर्मा और ओटी स्टाफ कुशाल व हरेंद्र का विशेष सहयोग रहा।
मानसिक बीमारी के कारण निगल रहा था वस्तुएं
चिकित्सकों के अनुसार मरीज मानसिक समस्या से ग्रस्त था, जिसके कारण वह खाने योग्य न होने वाली वस्तुएं भी निगल लेता था। शल्य क्रिया के बाद मरीज की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ. मुकेश कल्ला ने कहा कि यह मामला चिकित्सकीय दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण था। समय पर सही जांच, अनुभवी चिकित्सक और समर्पित चिकित्सा टीम के कारण मरीज को नया जीवन मिला।

Comment List