सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी, जानें क्या है भाव
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव
चांदी एक दिन में सबसे बड़ी 16,100 रुपए की छलांग लगाकर 2,52,000 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 1700 रुपए बढ़कर 1,43,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 1700 रुपए तेज होकर 1,33,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी पड़ी।
जयपुर। लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी शनिवार को नई ऊंचाई पर पहुंचे। तेजी की मुख्य वजह ग्लोबल तेजी के साथ एम सी एक्स में आई रिकॉर्ड तेजी आई हैं। चांदी एक दिन में सबसे बड़ी 16,100 रुपए की छलांग लगाकर 2,52,000 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 1700 रुपए बढ़कर 1,43,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 1700 रुपए तेज होकर 1,33,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी पड़ी।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव
चांदी 2,52,000
शुद्ध सोना 1,43,000
जेवराती सोना 1,33,800
18कैरेट 1,12,000
14कैरेट 89,,400

Comment List