जयपुर साइबर पुलिस की बड़ी सफलता : 10,000 यूएसडीटी की क्रिप्टो ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूरी क्रिप्टो एसेट्स बरामद
आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज
ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी खरीद के नाम पर ₹9 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठगों को दौसा व कोटा से दबोचा, तकनीकी जांच से 9991 यूएसडीटी रिकवर, पीड़ित को शीघ्र ट्रांसफर के आदेश साइबर पुलिस थाना, पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 10,000 यूएसडीटी (लगभग 9 लाख) की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी क्रिप्टो एसेट्स सफलतापूर्वक बरामद की।
जयपुर। ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी खरीद के नाम पर 9 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठगों को दौसा व कोटा से दबोचा, तकनीकी जांच से 9991 यूएसडीटी रिकवर, पीड़ित को शीघ्र ट्रांसफर के आदेश साइबर पुलिस थाना, पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 10,000 यूएसडीटी (लगभग 9 लाख) की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी क्रिप्टो एसेट्स सफलतापूर्वक बरामद की हैं। यह राज्य का ऐसा प्रथम मामला है, जिसमें माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के उपरांत पीड़ित को क्रिप्टो एसेट शीघ्र ट्रांसफर की जाएगी। पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल, आईपीएस ने बताया कि जयपुर पुलिस साइबर वित्तीय अपराधों एवं क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामलों में पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। त्वरित कार्रवाई एवं तकनीकी दक्षता के कारण इस जटिल मामले में भी पूर्ण रिकवरी संभव हो सकी।
विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश के अनुसार शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर साइबर पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया। फर्जी सिम और डिजिटल लोकेशन के आधार पर दौसा व कोटा से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर स्वयं को विदेशी लीगल क्रिप्टो ट्रेडर बताकर लोगों को झांसे में लेते थे। पुलिस उपायुक्त अभिजीत सिंह के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा की गई गहन जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल में छिपे ट्रस्ट वॉलेट से 9991 यूएसडीटी 8,96,456 बरामद किए गए। मामले में बीएनएस-2023 व आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Comment List