पंचायतों के परिसीमन मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटियों की होगी बैठक : विरोध की बनेगी रणनीति, डोटासरा ने दिए निर्देश 

पुनर्गठन पर चर्चा कर इसके विरूद्ध आवाज उठानी होगी

पंचायतों के परिसीमन मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटियों की होगी बैठक : विरोध की बनेगी रणनीति, डोटासरा ने दिए निर्देश 

बैठक में राज्य सरकार द्वारा मनमाने तरीके से नगर निकायों एवं पचांयती राज संस्थाओं में किये जा रहे परिसीमन पुनर्गठन पर चर्चा कर इसके विरूद्ध आवाज उठानी होगी। 

जयपुर। नगर निकायों और पंचायतों के पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन की कवायद पर चर्चा के लिए 28 मार्च को सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकें होंगी। बैठक में चर्चा के बाद सरकार को आपत्तियां दर्ज कराने के अलावा कलक्टर को ज्ञापन भी दिए जाएंगे। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने इस सम्बंध में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश पत्र में कहा है कि भजनलाल सरकार की ओर से नगर निकायों की सीमावृद्धि/वार्डों का परिसीमन पुनर्गठन तथा पंचायत राज संस्थाओं में पुनर्सीमांकन जनभावना के विपरीत तथा नियम विरूद्ध एवं राजनैतिक दुर्भावना से किया जा रहा है। मनमाने तरीके से नगर निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं में किये जा रहे परिसीमन पुनर्गठन तथा सीमावृद्धि को लेकर संबंधित जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक दिनांक 28 को जिला मुख्यालय पर होंगी। बैठक में राज्य सरकार द्वारा मनमाने तरीके से नगर निकायों एवं पचांयती राज संस्थाओं में किये जा रहे परिसीमन पुनर्गठन पर चर्चा कर इसके विरूद्ध आवाज उठानी होगी। 

संबंधित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। डोटासरा ने परिसीमन प्रकिया का ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग और विभागीय और स्वायत्त शासन विभाग का पत्र भी साथ में भेजते हुए कहा है कि  ग्रामीण विकास एवं पचांयती राज विभाग के जारी पत्र के अनुसार 31 मार्च से 30 अप्रैल के मध्य आपत्तियां मांगी गई है। इसी प्रकार स्वायत्त शासन विभाग ने भी जारी पत्र के अनुसार नगर निकाय के परिसीमांकन के प्रस्तावों पर 28 मार्च से 17 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी है। सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को सीमा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान आपत्तियां दर्ज करानी होंगी। दर्ज आपत्तियों की कॉपी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर को भी भिजवानी होगी। जिससे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की परिसीमन बाबत् बनाई गई कमेटी अध्ययन कर अपनी आपत्ति राज्य सरकार के सम्मुख दर्ज करवा सके।

 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएचडीसीसीआई नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप सम्‍पन्‍न : प्रदेश के 16 उत्‍पादों को मिला जीआई टैग, सांगानेर का ब्लॉक प्रिंट भी शामिल पीएचडीसीसीआई नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप सम्‍पन्‍न : प्रदेश के 16 उत्‍पादों को मिला जीआई टैग, सांगानेर का ब्लॉक प्रिंट भी शामिल
पीएचडीसीसीआई की ओर से दो दिवसीय नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप का शनिवार को समापन हो गया
राजस्थान उत्सव-2025 : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान उत्सव का किया अवलोकन, उत्पादों के बनाने की विधि की ली जानकारी
 उदयपुर में होगा भारत सोलर एक्सपो, ऊर्जा विभाग और राजस्‍थान सोलर एसोसिएशन कर रहा आयोजन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चेटीचण्ड पर दी हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान झूलेलाल के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का किया आह्वान 
पुलिस थाना मुरलीपुरा ने शातिर पर्स स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद
राजस्थान दिवस महोत्सव : मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ, भजनलाल शर्मा ने कहा- युवा उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा, रोजगार के अवसर हो रहे सृजित
आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की विरासत सौंपना नैतिक जिम्मेदारी : मुर्मु