ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आरटीओ द्वितीय की कार्रवाई, 6 लाख रुपए राजस्व प्राप्ति का अनुमान
7 ओवरलोड वाहन जब्त और 22 चालान बनाए गए
अभियान में परिवहन निरीक्षक अनिल बसवाल, अविनाश चौहान और घनश्याम गुर्जर सक्रिय रूप से शामिल रहे।
जयपुर। जयपुर के अजमेर रोड पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आरटीओ द्वितीय की टीम ने छापामार अभियान चलाया। यह अभियान आरटीओ द्वितीय धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में हुआ, जिसका नेतृत्व डीटीओ, जयपुर द्वितीय मोनू सिंह मीणा ने किया। अभियान में परिवहन निरीक्षक अनिल बसवाल, अविनाश चौहान और घनश्याम गुर्जर सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कार्रवाई के दौरान 7 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया और कुल 22 चालान बनाए गए। इस कार्रवाई से लगभग 6 लाख रुपये राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। अधिकारियों ने भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही, ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
Related Posts
Post Comment
Latest News
31 Mar 2025 18:57:53
राजस्थान सरकार ने राज्य की जेलों में बढ़ती अवैध गतिविधियों और प्रतिबंधित सामानों की समस्या से निपटने के लिए सख्त...
Comment List