उदयपुर में होगा भारत सोलर एक्सपो, ऊर्जा विभाग और राजस्थान सोलर एसोसिएशन कर रहा आयोजन
100 से अधिक कंपनियां अपने उत्पाद और तकनीक का करेंगी प्रदर्शन
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बाद राज्य सरकार ने भी घरेलू रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट के लिए 17 हजार रुपये की सब्सिडी जारी की है
जयपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बाद राज्य सरकार ने भी घरेलू रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट के लिए 17 हजार रुपये की सब्सिडी जारी की है। अब 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट पर केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार और राज्य सरकार की ओर से 17 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार की सोलर सब्सिडी योजना से प्रदेश में सोलर आधारित एमएसएमई के लिए नई संभावनाओं का सृजन हुआ है। इन संभावनाओं को धरातल पर लाने के लिए राजस्थान सोलर एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रहा है।
जयपुर और जोधपुर के बाद अब उदयपुर में ऊर्जा विभाग और राजस्थान सोलर एसोसिएशन 2 से 4 मई तक "भारत सोलर एक्सपो 2025" का आयोजन करेंगे। राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सीईओ नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस एक्सपो के माध्यम से राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उदयपुर के बीएन कॉलेज सभागार में तीन दिवसीय सोलर एक्सपो में देश की प्रमुख सोलर कंपनियां, ईवी निर्माता, ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रदाता और पर्यावरण-अनुकूल समाधान देने वाले स्टार्टअप भाग लेंगे।
एक्सपो में 100 से अधिक कंपनियां अपने उत्पाद और तकनीक का प्रदर्शन करेंगी। इनमें सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी स्टोरेज, इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबल निर्माण सामग्री आधारित उत्पाद शामिल हैं। एक्सपो में पीएम कुसुम योजना और सूर्य घर योजना के बारे में जागरूक करने के लिए तकनीकी सत्र,पैनल डिस्कशन, बी टू बी मीटिंग,और स्टार्टअप नेटवर्किंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे।इसके आयोजन में कलर एंड डिजाइन भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।
Comment List