प्रदेश कांग्रेस ने बदले कई जिला प्रभारी : डोटासरा ने जारी किए आदेश, बदलाव के साथ नई सूची जारी 

ग्रामीण के प्रभारी बनाए गए हैं

प्रदेश कांग्रेस ने बदले कई जिला प्रभारी : डोटासरा ने जारी किए आदेश, बदलाव के साथ नई सूची जारी 

बूंदी प्रभारी प्रतिष्ठा यादव, जयपुर शहर प्रभारी रोहित बोहरा और जयपुर ग्रामीण प्रभारी आरसी चौधरी शामिल हैं।

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार को एक आदेश जारी कर जिला प्रभारियों की सूची में बदलाव कर नई सूची जारी की हैं। इसमें कुछ जिला प्रभारियों को यथावत रखा गया है तो कुछ को संगठन में सक्रियता के बदले शामिल किया गया हैं। सूची में जिन जिलों में बदलाव नहीं किया गया है, उनमें श्रीगंगानगर प्रभारी जिया रहमान, बीकानेर प्रभारी शिमला नायक, सीकर प्रभारी विशाल जांगिड़, कोटा प्रभारी देशराज मीणा, टोंक प्रभारी प्रशांत शर्मा, जैसलमेर प्रभारी राजेन्द्र मूंड, झुंझुनूं प्रभारी रामसिंह कस्वां, बूंदी प्रभारी प्रतिष्ठा यादव, जयपुर शहर प्रभारी रोहित बोहरा और जयपुर ग्रामीण प्रभारी आरसी चौधरी शामिल हैं।

संभाग प्रभारियों में रामविलास चौधरी अजमेर संभाग, जीआर खटाणा भरतपुर संभाग, नसीम अख्तर इंसाफ बीकानेर संभाग, रमेश खंडेलवाल जयपुर संभाग, जगदीश चन्द्र जांगिड़ जोधपुर संभाग, हंगामीलाल मेवाड़ा कोटा संभाग और घनश्याम मेहर उदयपुर संभाग प्रभारी हैं। जिला प्रभारियों में चेतन डूडी अजमेर शहर और अजमेर ग्रामीण, फूल सिंह ओला अलवर, लाल सिंह झाला बांसवाड़ा, राखी गौतम बारां, मोहन डागर बाड़मेर, राजेश चौधरी भरतपुर, प्रशांत बैरवा भीलवाड़ा, शिमलादेवी नायक बीकानेर शहर और बीकानेर ग्रामीण, प्रतिष्ठा यादव बूंदी, गणेश घोगरा चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़, रीटा चौधरी चूरू, इन्द्राज गुर्जर दौसा, अजीत सिंह यादव धौलपुर, राकेश पारीक डूंगरपुर, जिया रहमान गंगानगर, पूसाराम गोदारा हनुमानगढ़, रोहित बोहरा जयपुर शहर, आरसी चौधरी जयपुर ग्रामीण, राजेन्द्र मूंड जैसलमेर, सुमन यादव जालोर, राजेन्द्र शर्मा झालावाड़, रामसिंह कस्वां झुंझुनूं, विक्रम सिंह शेखावत जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण और जोधपुर ग्रामीण, संजय कुमार जाटव करौली, देशराज मीणा कोटा शहर और कोटा देहात, मनोज मेघवाल नागौर, हरीश चौधरी पाली, डॉ. विजेन्द्र सिंह सिद्धू राजसमंद, पुष्पेन्द्र भारद्वाज सवाईमाधोपुर, विशाल जांगिड़ सीकर, अंजना मेघवाल सिरोही, प्रशांत शर्मा टोंक और इंदिरा मीणा को उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण के प्रभारी बनाए गए हैं। 

 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

महंगाई-बेरोजगारी से लोग परेशान : ट्रम्प के टैरिफ लगाने का होगा नकारात्मक असर, चिदंबरम ने कहा- टैरिफ युद्ध से शुरू हो जाएगा व्यापार युद्ध महंगाई-बेरोजगारी से लोग परेशान : ट्रम्प के टैरिफ लगाने का होगा नकारात्मक असर, चिदंबरम ने कहा- टैरिफ युद्ध से शुरू हो जाएगा व्यापार युद्ध
मोदी सरकार के कार्यकाल में आने वाले दिनों में ऐसे ही निर्णय आते रहेंगे।
अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर हमला : महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं सरकार, कहा- हमारी सरकार की उड़ान योजना को भाजपा ने किया बंद 
आधिपत्यवादी सोच न थोपे अमेरिका, चीन ने कहा- संबंधों को शीत युद्ध की पुरानी मानसिकता से न देखे
पुलिस की ट्रैक्टर चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गैंग का मुख्य सरगना सायर बागरिया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद
वित्त विभाग ने मार्च 2025 के वेतन बिल तैयार करने के जारी किए निर्देश, बजट मदों की जानकारी आईएफएमएस पर समय पर करें अपडेट 
ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म पेड्डी का धमाकेदार फ़र्स्ट लुक हुआ रिलीज
आरटीयू : अनुसंधान की दौड़ में छात्रों से पिछड़ी छात्राएं, आंकड़ों से हुआ खुलासा