अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक और रोडवेज मुख्य प्रबंधक के बीच कहासुनी
रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने मुख्य प्रबंधक को धमकाने की निंदा की
राजस्थान रोडवेज की ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक रफीक खान और सीबीएस आगार के मुख्य प्रबंधक राकेश राय के बीच कहासुनी हो गई।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक रफीक खान और सीबीएस आगार के मुख्य प्रबंधक राकेश राय के बीच कहासुनी हो गई। राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ और राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन ने विधायक पर मुख्य प्रबंधक को धमकाने का आरोप लगाते हुए घटना की निंदा की है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। जानकारी के अनुसार रोडवेज की बसें मंगलवार (1 अप्रैल) से नारायण सिंह सर्किल के स्थान पर ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगी। इस जमीन से स्थानीय लोगों ने रास्ता निकाल रखा था, जिसे रोडवेज प्रशासन बंद कर दीवार व अन्य निर्माण करवा रहा है। इसके विरोध में विधायक रफीक खान मौके पर पहुंचे और रोडवेज अधिकारियों को निर्माण बंद करने के लिए कहा। इस बात को लेकर विधायक व मुख्य प्रबंधक के बीच कहासुनी हो गई। राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर कुमार शर्मा ने कहा कि रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को विधायक द्वारा धमकाना गलत और निंदनीय है। साथ ही कोई समस्या है तो दबंगई करने के स्थान पर सरकार के साथ वार्ता कर उसका समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए।
यदि रोडवेज की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे। रोडवेज की कर्मचारी यूनियन इस मामले को लेकर सरकार को ज्ञापन देगी। गौरतलब है कि 1 अप्रैल से दिल्ली की ओर जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर से ही संचालित होगी।
रास्ते बंद करने की लोगों ने शिकायत की थी, जिसके चलते मैं वहां गया था, अब रास्ता बनाने की सहमति बनी है। मेरे पर धमकाने के लगाए गए आरोप गलत हैं। मैंने किसी को नहीं धमकाया है।
रफीक खान, विधायक आदर्श नगर
Comment List