एनएसएस कैंप में साइबर क्राइम और मनी फ्रॉड की जानकारी दी
कैंप एक्टिविटी का पांचवां दिन भी रहा बेहद खास
डिप्टी सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट से डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा, विद्याधर नगर एसएचओ राकेश ख्यालिया, डीन एवं प्रिंसिपल डॉ ध्यान सिंह गोठवाल उपस्थित रहे।
जयपुर। बियानी गर्ल्स कॉलेज और बियानी लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस कैंप एक्टिविटी का पांचवां दिन भी बेहद खास रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बियानी कॉलेज के उत्सव ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को एनएसएस एक्टिविटी इसके उद्देश्य और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ.संजय बियानी ने कहा कि इस तरह के शिविरों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाना चाहिए ताकि इस तरह के शिविर का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके। डिप्टी सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट से डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा, विद्याधर नगर एसएचओ राकेश ख्यालिया, डीन एवं प्रिंसिपल डॉ ध्यान सिंह गोठवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फायर स्टेट और डिजास्टर मैनेजर एपी भार्गव एवं उनकी टीम विद्याधर नगर के आरटीओ इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फौजदार, मुस्कान फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर समीर नैनावत ने भी शिरकत की। डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा और उनकी टीम ने फायर डेमोंस्ट्रेशन के जरिए बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। एसएचओ राकेश ने साइबर क्राइम और मनी फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर चर्चा करते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी।
Comment List