सरकार कर रही है अपना काम, नागरिक भी निभाएं धर्म : दीया

नागरिक भी अपना नागरिक धर्म निभाएं

सरकार कर रही है अपना काम,  नागरिक भी निभाएं धर्म : दीया

नागरिक, प्रशासन और सरकार मिलकर साथ काम करेंगे, तो वह दिन दूर नहीं, जब राजस्थान देश का नंबर एक राज्य होगा।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 16 सिविल लाइंस पर विद्याधर क्षेत्र के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दीपावली की रामा श्यामा की। कुमारी ने कहा कि सरकार तो अपना काम करती ही है, लेकिन नागरिक भी अपना नागरिक धर्म निभाएं। नागरिक, प्रशासन और सरकार मिलकर साथ काम करेंगे, तो वह दिन दूर नहीं, जब राजस्थान देश का नंबर एक राज्य होगा।

नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार करना, तकनीक का भी पर्यटन में समावेश करना जरूरी है। देश विदेश में मार्केटिंग, टेंपल टूरिज्म, राइजिंग राजस्थान में भी पर्यटन प्रमोशन के लिए कई इंसेंटिव्स लिए, रिप्स 2024 में भी पर्यटन को बढ़ाओ के लिए कई प्रावधान किए।

Tags: diya

Post Comment

Comment List