मदन राठौड़ ने पार्टी कार्यालय में की जनसुनवाई
अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए
पार्टी में कार्यकर्ता और आमजन सर्वोपरि है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि भाजपा के इस सिद्धांत पर कार्य कर रहे है।
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा ऑफिस में जनसुनवाई की। वे दिन में पार्टी कार्यालय में रहे। इस दौरान प्रदेशभर से आए लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता और आमजन सर्वोपरि है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि भाजपा के इस सिद्धांत पर कार्य कर रहे है।
अंतिम पंक्ति में बैठ व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ अब पहुंच रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दलित, वंचित और शोषित वर्ग के साथ अन्याय, अत्याचार किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में निश्चित रूप से कमल खिलेगा। भाजपा में सदैव विकास के आधार पर प्रदेश की जनता का समर्थन मांगा और जनता ने उदार मन से बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई। भाजपा कभी झूठ और फरेब का रास्ता नहीं अपनाती है।
Comment List