एचएमपीवी वायरस : जेकेलोन अस्पताल अलर्ट मोड पर, अलग से आइसोलेशन वार्ड किया शुरू

वायरस बच्चों को करता है ज्यादा प्रभावित

एचएमपीवी वायरस : जेकेलोन अस्पताल अलर्ट मोड पर, अलग से आइसोलेशन वार्ड किया शुरू

अस्पताल प्रशासन ने वायरस के लिए डेडिकेटेड ओपीडी के साथ-साथ 10 बैड का आईसोलेशन वार्ड शुरू किया है।

जयपुर। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी ने चीन के बाद भारत में भी दस्तक दे दी है। हालांकि यह वायरस नया नहीं है और यह ज्यादा नुकसानदायक भी नहीं है। इस वायरस से मृत्यु दर भी ना के बराबर ही है, लेकिन फिर भी सतर्कता बरत कर इस वायरस से बचा जा सकता है। राज्य सरकार भी इस वायरस को लेकर अलर्ट है, लेकिन यह वायरस कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है और उनमें भी छोटे बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है। इसे देखते हुए अब राजधानी जयपुर में बच्चों के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेकेलोन में भी व्यवस्थाएं पुख्ता कर दी गई हैं। एचएमपीवी वायरस की दस्तक को देखते हुए जेके लोन अस्पताल में अलर्ट जारी किया गया है। देशभर में सामने आ रहे मामलों को देखते हुए अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड शुरू किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने वायरस के लिए डेडिकेटेड ओपीडी के साथ-साथ 10 बैड का आईसोलेशन वार्ड शुरू किया है।

वेंटिलेटर से लेकर तमाम व्यवस्थाएं होंगी
अस्पताल अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा ने बताया कि वायरस के संक्रमित मरीज में कोविड 19 जैसे ही लक्षण दिखते हैं। वायरस सर्वाधिक छोटे बच्चों को निशाना बनाता है। जिससे स्प्रेड की आशंका ज्यादा होती है। वायरस से संक्रमित मरीज में शुरुआत में खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहने और गले में खराश जैसी दिक्कतें दिखती है, जो बाद में निमोनिया या ब्रोंकाइटिस में तब्दील हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह नया वायरस नहीं है, लेकिन जिस तरह से केस बढ़ने लगे हैं, उसको देखते हुए एहतियातन प्रशासन अलर्ट है और इसे देखते हुए हमनें अलग से आईसोलेशन वार्ड शुरू किया है। इस आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर समेत सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

बिना अनुमति तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम बैरवा नाराज बिना अनुमति तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम बैरवा नाराज
बैरवा को जब रोडवेज में तबादला होने की जानकारी लगी तो उन्होंने अपने स्टाफ से इसका पता करवाया।
सरकार ने बढ़ाई तबादलों की समयावधि, 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले 
813वें उर्स में शिरकत करने आए पाकिस्तानी जायरीन दल वतन रवाना
अब महिलाएं भी हर क्षेत्र में पहचान स्थापित कर रही हैं : दीया कुमारी
चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान : दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में सिक्योरिटी गार्डों की होगी नियुक्ति   
स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें छात्र : अविनाश गहलोत
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी कुंभ में करेंगी कल्पवास स्वामी कैलाशानंद ने दिया अपना गोत्र, नाम रखा कमला