स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें छात्र : अविनाश गहलोत
राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य में विभिन्न कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में शांति एंव अहिंसा निदेशालय के निदेशक अजय असवाल एवं उप निदेशक मधु रघुवंशी भी मौजूद थी।
जयपुर। शांति एवं अहिंसा विभाग, राजस्थान सरकार और एस. एस. जैन सुबोध पी. जी. महाविद्यालय ने युवा दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत शामिल हुए। मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और आगे चलकर वे ही देश को संभालेंगे। अविनाश गहलोत ने कहा कि छात्रों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल लाइंस क्षेत्र से विधायक गोपाल शर्मा ने की। गोपाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो, जिससे छात्र-छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास हो। उन्होंने छात्रों के चरित्र निर्माण पर बल दिया। कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने अपने संघर्ष से सफलता तक की यात्रा की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शांति एंव अहिंसा निदेशालय के निदेशक अजय असवाल एवं उप निदेशक मधु रघुवंशी भी मौजूद थी।
Comment List