16वीं प्रिंट पैक इंडिया प्रदर्शनी 1 से 16 फरवरी तक होगी दिल्ली में
व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने का मंच
इस बार भी इस प्रदर्शनी में राजस्थान से काफी संख्या में प्रिंटिंग उद्योग के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जयपुर। इंडियन प्रिंटिंग पैकेजिंग एंड एलाइड मशीनरी मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (ईपामा) की ओर से दिल्ली के इंडिया एक्सपो सेंटर में 1 से 5 फरवरी तक 16वां प्रिंट पैक इंडिया शो का आयोजन किया जाएगा। इस एक्सपो में राजस्थान से प्रिंटिंग उद्योग के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए शाम जयपुर में राजस्थान ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के सहयोग से रोड शो का आयोजन किया गया। इसमें रोपा के प्रेसिडेंट विनोद कुमार शर्मा और सचिव अजय गुप्ता ने आईपीएमए के प्रेसिडेंट जयवीर सिंह और अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर आईपीएएमए प्रेसिडेंट जयवीर सिंह और ईपामा के वरिष्ठ सदस्य टी.डी. राघानी ने बताया कि प्रिंट पैक इंडिया देश के प्रिंटिंग उद्योग की सबसे बड़ी एग्जीबिशन है।
600 एग्जीबिटर्स, 6,000 से ज्यादा मशीनरी उपकरण, उत्पाद और नई तकनीक का प्रदर्शन
इसमें देश दुनिया से 6 सौ से ज्यादा एग्जीबिटर्स 6,000 से ज्यादा मशीनरी, उपकरण, उत्पाद और नई तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। यहां पूरे देश भर से प्रिंटिंग उद्योग के प्रतिनिधि ट्रेड विजिटर के तौर पर भाग लेंगे। इसका उद्देश्य देश के प्रिंटिंग उद्योग को दुनिया की लेटेस्ट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से रूबरू करना है, ताकि वह कम समय और कम लागत में ज्यादा लाभ कमा सके।
राजस्थान की रहेगी भागीदारी
रोपा के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि आईपीएएमए के दिल्ली में होने वाले प्रिंट पैक इंडिया शो में हमेशा राजस्थान की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। इस बार भी इस प्रदर्शनी में राजस्थान से काफी संख्या में प्रिंटिंग उद्योग के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसका लाभ राजस्थान के प्रिंटिंग उद्योग को अपग्रेड करने में मिलेगा।
व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने का मंच
16वीं प्रिंट पैक इंडिया प्रिंटिंग और पैकेजिंग उद्योग में सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है, जहां पर अत्याधुनिक तकनीक, नवीन समाधान और नवीनतम रुझानों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह पेशेवरों, प्रदर्शकों और आगंतुकों के लिए जुड़ने और नए व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने का एक प्रमुख मंच है।
Comment List