एकता कपूर ने झालाना लेपर्ड रिजर्व में सफारी का उठाया लुत्फ
झालाना नाका प्रभारी कृष्ण कुमार ने एकता को भेंट की बुक
इस अवसर पर झालाना नाका प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने एकता को झालाना पर आधारित एक बुक भेंट की।
जयपुर। जयपुर शहर के बीचों-बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां पर्यटकों को लेपर्ड्स की अच्छी साइटिंग हो रही है। वहीं, सीजन के चलते वीकेंड पर ये फुल चल रही है। फिल्म डायरेक्टर एकता कपूर ने यहां शाम की सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्हें मादा लेपर्ड के साथ तीन शावकों की साइटिंग हुई। एकता कपूर ने कहा कि शहर के बीच बसा ये जंगल खूबसूरत है। बच्चों ने यहां खूब एंजॉय किया।
यहां का मैनेजमेंट अच्छा है। वहीं, वाटर होल्स और इनके नाम अच्छे रखे गए हैं। इस अवसर पर झालाना नाका प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने एकता को झालाना पर आधारित एक बुक भेंट की। इस दौरान शाम को एकता कपूर चांदी की टकसाल स्थित श्रीकाले हनुमान मंदिर की झांकी के दर्शन किए। गौरतलब है कि इससे पहले यहां बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख, अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा, ट्विंकल खन्ना, रवीना टंडन सहित अन्य सेलिब्रिटीज भी झालाना लेपर्ड रिजर्व की विजिट कर चुके हैं।
Comment List