सीमावर्ती गांवों के विकास को मिली नई रफ्तार : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में समग्र विकास को बढ़ावा देना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II (वीवीपी-II) को मंजूरी प्रदान की है
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II (वीवीपी-II) को मंजूरी प्रदान की है। यह योजना 6,839 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ लागू की जाएगी, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में समग्र विकास को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत राजस्थान सहित देश के अन्य सीमावर्ती राज्यों के गांवों में आधारभूत संरचना जैसे सड़क, जल, विद्युत, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इससे न केवल इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि पलायन को भी रोका जा सकेगा।
कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और रोजगार सृजन में भी मददगार सिद्ध होगा। साथ ही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास देश की सीमाओं को सशक्त बनाता है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दूरदर्शी निर्णय के लिए उन्हें देशवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद।
Comment List