यूनिवर्सिटीज और विभागों को पांच दिन में भेजने होंगे जवाब, हरीभाऊ बागडे ने निर्देशों और पत्राचार का जवाब नहीं देने पर जताई नाराजगी
जारी निर्देशों और पत्रों का विश्वविद्यालय ने नहीं दिया था जवाब
राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने राजस्थान की यूनिवर्सिटीज और विभिन्न विभागों के समय पर राजभवन को दिए गए निर्देशों और पत्राचार का जवाब नहीं देने पर नाराजगी जताई है
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने राजस्थान की यूनिवर्सिटीज और विभिन्न विभागों के समय पर राजभवन को दिए गए निर्देशों और पत्राचार का जवाब नहीं देने पर नाराजगी जताई है। ऐसे में अब राज भवन सचिवालय ने सभी यूनिवर्सिटीज और विभागों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि राज भवन से जारी होने वाले निर्देशों और पत्रों का जवाब सभी यूनिवर्सिटीज और विभागों को 5 दिन के अंदर देना होगा और जिन पत्रों और निर्देशों में समय अवधि तय की गई है, उसे समय अवधि में भेजना होगा।
राज भवन के सचिव डॉ पृथ्वी ने इसके आदेश जारी कर सभी विभागों को भेज दिए हैं। दरअसल पिछले दिनों राज भवन के द्वारा जारी निर्देशों और पत्रों का विश्वविद्यालय ने जवाब नहीं दिया था, नाराज होकर राज्यपाल के निर्देश पर राज भवन सचिवालय ने आरयूएचएस यूनिवर्सिटी के कुलपति को नोटिस भी जारी किया था।
Comment List