असर खबर का - एक साल बाद दीपावली से पहले पहुंची घर में बिजली

जावर थाना अधिकारी की समझाइश के बाद लगी लाइट

 असर खबर का - एक साल बाद दीपावली से पहले पहुंची घर में बिजली

घर में बिजली देखकर छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।

मनोहरथाना। दैनिक नवज्योति में "दीया तले अंधेरा" शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी। खबर चलने के बाद करीब 1 साल बाद दीपावली से पहले गरीब परिवार के घर बिजली  पहुंची। घर में बिजली पहुंचे हो घर के परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। गरीब परिवार ने दैनिक नवज्योति अखबार को धन्यवाद दिया। खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के लाडपुरा गांव के पीड़ित परिवार की दैनिक नवज्योति अखबार में खबर चलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जावर थाने में खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के लाडपुरा गांव के लोगों के खिलाफ परिवाद दिया और उसमें बताया था कि गांव के ही कुछ लोग शिवनारायण पिता भंवरसिंह के बिजली का मीटर नहीं लगाने दे रहे और बिजली नहीं जोड़ने दे रहे इसको लेकर जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज ने लाडपुरिया गांव पहुंचकर पूरे मामले को देखा उसके बाद उन्होंने काफी प्रयास किया बड़ी मशक्कत से लोगों को समझाया। उसके बाद  गरीब परिवार के करीबन 1 साल बाद दीपावली से पहले  घर में बिजली जुड़वा दी। घर में बिजली देखकर छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। ग्रामीण बताते है क जब से जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज आए हैं तब से ही क्षेत्र में अपराधियों में डर बना हुआ है। वही क्षेत्र में कोई भी विवाद हो जाता है तो उसको तुरत प्रभाव से कार्यवाही करते जिससे अपराधियों में डर का माहौल बना हुआ है। साथ ही गरीब पीड़ित लोगों से मिल कर न्याय दिलाते हैद्ध जिससे कही ना कही जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज गरीब पीड़ित लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है जो खुद गरीब लोगो की सुनवाई कर उस पर जांच कर  कार्यवाही करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि ऐसा थाना अधिकारी पहले कभी नहीं देखा जो खुद पीड़ित गरीब लोगो से मिलकर उनसे बात करते और न्याय दिलाते हैं।

यह था पूरा मामला
खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के लाडपुरा गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली थी यहां बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा शिवनारायण गुर्जर के घर का बिजली कनेक्शन के लिए बिजली के कनेक्शन के लिए डिमांड के पैसे जमा करा लिए गए और उसके बदले बिजली का मीटर दे दिया लेकिन पीड़ितों के घर पर बिजली तक नही पहुंच पाई। कई बार उपखंड अधिकारी तहसीलदार को  शिकायत की लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा चक्कर कटवाया जा रहा थे लेकिन दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और दीपावली से पहले पीड़ित के घर बिजली का कनेक्शन थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज द्वारा ग्रामीणों को समझाकर करवा दिया इस दौरान मौके पर जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज, दिलीप सिंह परिचालक, बिजली विभाग से फीडर इंचार्ज सुनील चौधरी, मनात नारायण पटेल, एफआरटी कल्याण लोधा, प्रीतम भील आदि  मौके पर पहुंचे और गरीब परिवार के बिजली जुड़वाई।

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद