असर खबर का - एक साल बाद दीपावली से पहले पहुंची घर में बिजली

जावर थाना अधिकारी की समझाइश के बाद लगी लाइट

 असर खबर का - एक साल बाद दीपावली से पहले पहुंची घर में बिजली

घर में बिजली देखकर छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।

मनोहरथाना। दैनिक नवज्योति में "दीया तले अंधेरा" शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी। खबर चलने के बाद करीब 1 साल बाद दीपावली से पहले गरीब परिवार के घर बिजली  पहुंची। घर में बिजली पहुंचे हो घर के परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। गरीब परिवार ने दैनिक नवज्योति अखबार को धन्यवाद दिया। खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के लाडपुरा गांव के पीड़ित परिवार की दैनिक नवज्योति अखबार में खबर चलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जावर थाने में खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के लाडपुरा गांव के लोगों के खिलाफ परिवाद दिया और उसमें बताया था कि गांव के ही कुछ लोग शिवनारायण पिता भंवरसिंह के बिजली का मीटर नहीं लगाने दे रहे और बिजली नहीं जोड़ने दे रहे इसको लेकर जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज ने लाडपुरिया गांव पहुंचकर पूरे मामले को देखा उसके बाद उन्होंने काफी प्रयास किया बड़ी मशक्कत से लोगों को समझाया। उसके बाद  गरीब परिवार के करीबन 1 साल बाद दीपावली से पहले  घर में बिजली जुड़वा दी। घर में बिजली देखकर छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। ग्रामीण बताते है क जब से जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज आए हैं तब से ही क्षेत्र में अपराधियों में डर बना हुआ है। वही क्षेत्र में कोई भी विवाद हो जाता है तो उसको तुरत प्रभाव से कार्यवाही करते जिससे अपराधियों में डर का माहौल बना हुआ है। साथ ही गरीब पीड़ित लोगों से मिल कर न्याय दिलाते हैद्ध जिससे कही ना कही जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज गरीब पीड़ित लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है जो खुद गरीब लोगो की सुनवाई कर उस पर जांच कर  कार्यवाही करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि ऐसा थाना अधिकारी पहले कभी नहीं देखा जो खुद पीड़ित गरीब लोगो से मिलकर उनसे बात करते और न्याय दिलाते हैं।

यह था पूरा मामला
खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के लाडपुरा गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली थी यहां बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा शिवनारायण गुर्जर के घर का बिजली कनेक्शन के लिए बिजली के कनेक्शन के लिए डिमांड के पैसे जमा करा लिए गए और उसके बदले बिजली का मीटर दे दिया लेकिन पीड़ितों के घर पर बिजली तक नही पहुंच पाई। कई बार उपखंड अधिकारी तहसीलदार को  शिकायत की लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा चक्कर कटवाया जा रहा थे लेकिन दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और दीपावली से पहले पीड़ित के घर बिजली का कनेक्शन थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज द्वारा ग्रामीणों को समझाकर करवा दिया इस दौरान मौके पर जावर थाना अधिकारी विष्णु प्रसाद पंकज, दिलीप सिंह परिचालक, बिजली विभाग से फीडर इंचार्ज सुनील चौधरी, मनात नारायण पटेल, एफआरटी कल्याण लोधा, प्रीतम भील आदि  मौके पर पहुंचे और गरीब परिवार के बिजली जुड़वाई।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय
इंडिगो एयरलाइन ने नई फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है।
मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के गूंजे कलाम