सरकारी ठेके लेकर सड़क बना रहा था ड्रग तस्कर, 1.15 करोड़ की संपत्ति सीज 

इन दिनों भीलवाड़ा जेल में बंद, बैंक खातों में लाखों का मिला ट्रांजेक्शन

सरकारी ठेके लेकर सड़क बना रहा था ड्रग तस्कर, 1.15 करोड़ की संपत्ति सीज 

मिशन संकल्प के तहत पिछले डेढ़ माह में 35 प्रकरण दर्ज किए है और डेढ़ करोड़ की नशे की सामग्री को जब्त किया गया है।

जोधपुर। मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी की 1.5 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने फ्रिज किया है। वह इन दिनों भीलवाड़ा जेल में बंद है और राज्य के कई जिलों का वांछित भी है। उसके खिलाफ मनी लाड्रिंग का केस सामने आने पर संबंधित विभाग को भी सूचित किया जाएगा। उसकी यहां पर दो अचल संपत्तियों को फ्रीज किया गया है। जिसमें दो कृषि भूमि और एक प्लॉट पर बना मकान है। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि मिशन संकल्प नाम से चल रहे अभियान की कड़ी में मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा जा रहा है। लूणी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर दिनेश उर्फ कालू विश्रोई के खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज है जिनमें आठ एनडीपीएस एक्ट और कॉमर्शियल के प्रकरण दर्ज हैं। इसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तहत 1.15 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज करवाया है। इसमें दो कृषि एवं एक प्लॉट है और उस पर आलिशान मकान बना है। इसके अलावा बैंक एकाउंट्स की जानकारी मिली है जो कि उसकी पत्नी के नाम से भी है। बैंक खातों में भी लाखों का ट्रांजेक्शन पाया गया है। उसके खिलाफ पिछले 7-8 साल में भी मुकदमें दर्ज हुए है। बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पैसे कब और कहां से आया इसका पता लगाया जा रहा है, यदि मनी लॉड्रिंग का एंगल भी सामने आएगा तो संबंधित विभाग को सूचना दी जाएगी। 

फर्म को ब्लैक लिस्ट कराने की तैयारी
मिशन संकल्प के तहत पिछले डेढ़ माह में 35 प्रकरण दर्ज किए है और डेढ़ करोड़ की नशे की सामग्री को जब्त किया गया है। दिनेश विश्रोई अभी भीलवाड़ा जेल में बंद है और राज्य में अलग-अलग जिलों में प्रकरण दर्ज हो रखे है। गत साल भी बोरानाडा में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई थी जिसमें भी उसे पकड़ा गया था। आरोपी बड़ा तस्कर है और उसका मादक पदार्थ तस्कर कमल राणा से संबंध रहा है। आरोपी ने पूजा एंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी खोल रखी है। अभी तक पता चला है कि उसने पीडब्ल्यूडी के लिए 60 लाख का कार्य किया है। इसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट करवाया जा रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आय से अधिक संपत्ति मामला : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी  आय से अधिक संपत्ति मामला : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी 
जयपुर के अलावा भरतपुर और उत्तर प्रदेश में भी संजय शर्मा और उनके रिश्तेदारों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों...
डीटीओ पर एसीबी की कार्रवाई से ठप हुआ कार्य, आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने किया सर्च
ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाने वालों को मिले सजा, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया प्रशासन की मदद करने का अनुरोध
गोविंद डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : ईआरसीपी पर जनता को धोखा देकर काम नहीं किया, अब किया नया नामकरण 
एक साथ चुनाव कराने की तैयारी : विभाग ने 62 निकायों में नियुक्त किए प्रशासक, उपखंड अधिकारी करेंगे प्रशासनिक कार्य का संचालन
हरियाणा में 50 लाख लोगों से ठगी : श्रेयस तलपड़े सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, विभिन्न योजनाओं में इंवेस्टमेंट का दिया था ऑफर 
विकास योजनाओं का पात्र लोगों को मिले लाभ, बागडे ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा